खबर शहर , UP News: 27 अक्तूबर तक 10 ट्रेनें निरस्त, 34 का मार्ग बदला, त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें – INA

Table of Contents

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा व कुसम्ही-गोरखपुर रेलखंड में दो चरणों में 14 से 27 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान रेलवे ने 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 34 ट्रेनों को बदले मार्ग और सात को दो घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। चार ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर अस्थाई रूप से अतिरिक्त ठहराव भी दिया जाएगा। त्योहारी सीजन में मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। 

ये विशेष ट्रेनें की गईं निरस्त 

04032/31 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार 14 से 28 अक्तूबर तक, 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली 17 से 27 अक्तूबर तक, 04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर 18 से 26 अक्तूबर तक, 05055/56 लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं 14 से 22 अक्तूबर तक, 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ 17 से 25 अक्तूबर तक। 


इन ट्रेनों का बदला मार्ग  
12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13019/20 बाघ एक्सप्रेस, 12212/11 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस, 12558/57 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस,19269/70 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसके साथ ही 12492/91 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 05060 लालकुआं-हावड़ा विशेष ट्रेन, 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14674/73 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15651 गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन, 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 14617 पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस।


ये ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी 
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 13 से 30 अक्तूबर तक दो घंटे, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्तूबर को एक घंटे, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 अक्तूबर को दो घंटे, 15279 सहरसा-आनंद विहार 27 अक्तूबर को दो घंटे, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन 14 से 26 अक्तूबर तक दो घंटे, 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को एक घंटे, 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 से 16 अक्तूबर तक 45 मिनट देरी से चलाई जाएगी।


देरी से चलेंगी बरेली सिटी-लालकुआं और काशीपुर-बरेली सिटी विशेष ट्रेनें
इज्जतनगर मंडल के किच्छा-लालकुआं रेलखंड में बैलास्ट अनलोडिंग के काम के कारण शुक्रवार को सुबह 8:10 से 11 बजे और दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान 05401 बरेली सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन बरेली सिटी से 80 मिनट और 05352 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष ट्रेन लालकुआं से 40 मिनट देरी से चलाई जाएगी। 

बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में 21 नवंबर तक अतिरिक्त स्लीपर कोच
यात्रियों के बढ़ते दबाव के बीच रेलवे 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएगा। इस ट्रेन को संडीला, बालामऊ, हरदोई, आंझी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, बिलपुर, पीतांबरपुर स्टेशनों पर स्थायी ठहराव दिया जाएगा।


श्रमजीवी एक्सप्रेस को दिया जाएगा अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस को नालंदा-बिहार शरीफ स्टेशन के बीच स्थित पवनपुरी रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देगा। 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को 14 अक्तूबर को सुबह 8:20 से 08:22 बजे तक और 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस को 13 अक्तूबर को सुबह 9:15 से 9:17 बजे तक पवनपुरी रोड स्टेशन पर प्रयोगात्मक रूप से अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News