चुनाव में नेताओं ने निजी हित को ऊपर रखा… हरियाणा चुनाव के रिजल्ट की समीक्षा बैठक में बोले राहुल गांधी #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. हरियाणा ही हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के संग पहली पहली बैठक की. यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. बैठक में संगठन के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसमें महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा पर्यवेक्षक अशोक गहलोत आदि के नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में नेताओं ने निजी हित को साधने की कोशिश की.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.