जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ,
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय/ जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जम्मू से आए हुए प्रोफेसर बेचन लाल जी वाइस चांसलर ऑफ जम्मू क्लस्टर यूनिवर्सिटी तथा प्रोफेसर उमेश राय वाइस चांसलर जम्मू यूनिवर्सिटी रहे। दोनो लोगो ने अपने आशीर्वचन से बच्चों का उत्साह बढाया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद भी लिया।
बच्चों ने अपनी पूरी निष्ठा और लगन के साथ एक के बाद एक गणेश वंदना, वेलकम डांस, लकड़ी की काठी, पैट्रियोटिक डांस, यशोमती मैया से बोले नंदलाला,छोटा बच्चा जान के हमको , सोशल मीडिया पर आधारित माइम एक्ट आदि विभिन्न कार्यक्रम किए। माइम एक्ट जो समाज को एक संदेश देती है कि वैज्ञानिक संसाधनों का कितना और कैसे उपयोग करना चाहिए जिससे हमे व हमारे लोगो को कोई समस्या न हो। अगले कार्यक्रमों में देश की अनेकता में एकता का परिदृश्य दिखा है। विभिन्न क्षेत्रों व प्रदेशों के संस्कृतियो के समागम को यह कार्यक्रम संजोये हुए है । इसमे राजस्थान पंजाब हरियाणा बंगाल बिहार आदि की विशेषताओं को इन बच्चों ने अपने कार्यक्रम माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया और समाज को अनेको संदेश देने का कार्य किया। बिहार की भोजपूरी गायिका सारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रमों के अंत में एक ऐसा अद्भुत कार्यक्रम जो हमारे प्राचीन संस्कृति का मार्गदर्शन करता है रामायण पर आधारित रावण वध और शादी थीम अद्भुत थी जो अपनी प्राचीन इतिहास को , उसकी अभिन्न प्राचीन थाती को दर्शकों के बीच में स्थापित की जिसकी कोटि कोटि प्रशंसा सभी ने की और बच्चों व विद्यालय की मेहनत को अपना आशीर्वाद दिया और शाबाशी भी दी।