झांसी मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है एडमिट? जानें पूरी डिटेल्स #INA

 Jhansi Medical College Admission: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (MLBMC) इन दिनों सुर्खियों में है, खासकर हालिया हादसे के कारण, जिसमें अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की जान चली गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह मेडिकल कॉलेज राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में एक हैय अब सवाल उठता है कि इस प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है, यहां एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं, और फीस कितनी होती है? आइए जानते हैं इस बारे में.

मेडिकल की सीटें

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 150 सीटें हैं. इन सीटों पर एडमिशन NEET UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के जरिए से होता है.अखिल भारतीय कोटा के तहत 15% सीटों पर देश भर के छात्र एडमिशन पा सकते हैं. राज्य कोटा राज्य के निवासियों के लिए 80% सीटें आरक्षित हैं.
इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स के लिए एडमिशन NEET PG परीक्षा के आधार पर होता है.

कितनी देनी होती है फीस 

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की फीस सालाना लगभग 2 लाख रुपये के आसपास होती है, जो अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मुकाबले एक सामान्य दर मानी जाती है. वहीं, एमडी (MD) और एमएस (MS) जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स की फीस करीब 1 लाख रुपये सालाना होती है. यह फीस कोर्स की प्रकार और कॉलेज की नीति के अनुसार थोड़ी बदल सकती है, लेकिन यह आंकड़े आम तौर पर सही हैं.

सुविधाएं और कैंपस जीवन

इस कॉलेज में छात्रों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां हॉस्टल की सुविधाएं भी दी जाती हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले छात्र यहां आराम से रह सकें. इसके अलावा, कॉलेज में एक बड़ी लाइब्रेरी है, जिसमें हजारों मेडिकल किताबें और जर्नल्स मौजूद हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलती है.

सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, छात्रों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. कॉलेज में वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, और अन्य खेलों के लिए सुविधाएं हैं, जिससे छात्रों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: रेलवे में निकली ग्रुप C और D पदों पर निकली भर्ती, बस ये होनी चाहिए योग्यता

ये भी पढ़ें-BPSC 70th : 19 जनवरी को होगी BPSC की 70वीं PT परीक्षा, जाने क्या है वायरल नोटिस का सच


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News