डडसेना कलार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती
उत्तर बस्तर कांकेर – सरोना मण्डल के अंतर्गत ग्राम बागोड़ मे डडसेना कलार समाज द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती बागोड़ बाजार चौक से धूमधाम के साथ कलश यात्रा गांव की बस्ती मे निकाली गई। कार्यक्रम की शरुआत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना, महा-आरती एवं प्रसाद वितरण हुई।साथ ही महाभंडारा की व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम में उपस्थित डडसेना कलार समाज के सभी वरिष्ठजनों को पुष्प चरण वंदन कर सम्मानित किया गया, बागोड़ समाज के प्रमुख श्री चमन लाल जैन के पुत्र व पुत्री द्वारा मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा से जुड़े डाकेश साहू द्वारा किया किया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक प्रिय विधायक आशाराम नेताम जी एवं अध्यक्षता ड़ड़सेना कलार समाज पूर्व संभागीय अध्यक्ष वा* भाजपा प्रदेश मंत्री आदरणीय महेश जैन जी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष रोमनाथ जैन पूर्व कांकेर मंडल उपाध्यक्ष उत्तम जैन जी युवा प्रभग पूर्व युवा संभागीय कोषाध्यक्ष टाकेश्वर जैन जी एवं ग्राम सरपंच श्री बलदेव ठाकुर ग्राम पटेल देवचंद जैन,समाज प्रमुख डेमन जैन टेश्वर जैन,उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन और मनीष जैन दिलीप जैन लरगांव से जगेराम जैन, मरकाटोला से बलिराम जैन संतु राम जैन कंहारपुरी से लोकनाथ जैन सहित आस पास के गांव के सामाजिक एवं अन्य समाज के भी जनमानस भारी संख्या में सम्मिलित हुए! इस कार्यक्रम मे लुतेश नाग, घुराऊ राम जैन, मदन जैन, कमलेश जैन, केशव जैन, चमनलाल जैन, यशवंत जैन, सरेश जैन, डोमन जैन, उजय जैन, बलिराम जैन, भुवन जैन, अन्य सभी स्वजातीय बंधु की सहयोग से इस सफल आयोजन को बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका रही है!