डीएपी खाद की किल्लत से ताजपुर के किसान परेशान, आलू की खेती प्रभावित
- डीएपी खाद के आभाव में आलू रोपनी प्रभावित- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह
- खाद उपलब्धता सूची किसी दुकान पर नहीं लेकिन 4-5 सौ रुपए अधिक में उपलब्ध हो जाता खाद- सुरेंद्र
- खाद अनुश्रवण समिति सदस्य की उपस्थिति में बीडीओ, कृषि पदाधिकारी करें खाद दुकानों का निरिक्षण अन्यथा आंदोलन-माले
- ताजपुर बाजार के दुकानों से सभी प्रकार का खाद उपलब्ध कराएं विभाग- किसान महासभा
ताजपुर/समस्तीपुर: डीएपी खाद की किल्लत से आलू रोपनी हो रहा है प्रभावित। किसान खेत तैयार कर डीएपी खाद के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। प्रखंड प्रशासन अविलंब खाद की कालाबाजारी बंद कर किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराएं अन्यथा किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
किसानों की शिकायत के मद्देनजर इस अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस आशय की जानकारी सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। नेताद्वय ने कहा कि आलू रोपनी में डीएपी खाद की जरूरत होती है। किसान आलू की खेत तैयार कर डीएपी खाद का इंतजार कर रहे हैं लेकिन खाद दुकानदार डीएपी की उपलब्धता से इंकार कर दे रहे हैं जबकि कुछ दुकानदार बैकडोर से 4-5 सौ रुपए अधिक लेकर डीएपी खाद दे रहे हैं। नेताद्वय ने थौक विक्रेता से खुदरा विक्रेता को दिया गया खाद का मिलान करने, फर्जी आधारकार्ड पर वितरित खाद की जांच करने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, खिद अनुश्रवण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में खाद दुकानों का निरिक्षण करने, किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने अन्यथा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।