दिल्ली – Diwali 2024: अधिकांश घरों में पूजन आज, दुकानों में लक्ष्मी-गणेश से कामना कल; फिर गोवर्धन और रविवार को भैया दूज – #INA

Table of Contents

राजधानी में दिवाली का त्योहार मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस त्योहार को मुख्य रूप से लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए जाना जाता है, जिसमें लोग धन की देवी लक्ष्मी की आराधना करते हैं। इस बार घरों में बृहस्पतिवार को लक्ष्मी-गणेश पूजन और शुक्रवार को दुकानों में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। जबकि रविवार को भैया दूज मनाई जाएगी।

लक्ष्मी-गणेश पूजन के दिन को लोग बहुत ही शुभ मानते हैं। विशेष रूप से गृहस्थ लोग लक्ष्मी-गणेश पूजन पूरे उत्साह के साथ करते है। इस बार अमावस्या दो दिन होने के कारण राजधानी के अधिकतर निवासी बृहस्पतिवार को अपने घरों में विधि-विधान से पूजन करेंगे। हालांकि कुछ लोग शुक्रवार को पूजन करेंगे। इसके लिए लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ रंगोली और दीप सजाने की तैयारी कर ली हैं। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और समृद्धि का वरदान मिलता है। राजधानी में हर घर के द्वार पर दीपक जलाने और मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सजावट की गई है।


राजधानी के दुकानदार शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश पूजन करेंगे। दरअसल बृहस्पतिवार की शाम को अमावस्या शुरू होगी और शुक्रवार को पूरा दिन अमावस्या रहेगी। व्यापारी वर्ग के लिए यह पूजा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि उनके लिए मां लक्ष्मी व्यापार में उन्नति और समृद्धि का प्रतीक हैं। इस दिन दुकानों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ कई जगह विशेष हवन और अनुष्ठान भी किए जाएंगे। पूजा के बाद व्यापारी मिठाइयां और प्रसाद वितरित कर खुशी का इजहार करेंगे।


गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
लक्ष्मी पूजन के अगले दिन शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा। इस दिन लोग भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति दिखाते हैं और गोवर्धन पर्वत की पूजा करते हैं। राजधानी के मंदिरों और कई जगहों पर गोवर्धन पूजा के आयोजन के साथ ही अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जाएगा। इस दौरान कई मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर भक्तों को वितरित किया जाएगा।


पटाखे जलाने वालों पर नजर रखेंगी 300 टीमें
राजधानी में 300 टीमें पटाखे जलाने वालों पर सख्ती बरतेंगी। एक जनवरी तक पटाखे जलाने पर राजधानी में पूरी तरह से बैन है। पुलिस का कहना है कि सरकारी आदेश के उल्लंघन की धारा में केस दर्ज होगा। इसके अलावा 200 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल तक हो सकती है। पटाखे बेचने वालों पर भी सरकारी आदेश के उल्लंघन और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। 


दिल्ली अग्निशमन विभाग ने भी पूरी दिल्ली में 23 ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखने की व्यवस्था की है जहां पर दमकल केंद्र की पहुंच दूर है या है ही नहीं। यहां पर दमकलकर्मी गाड़ियों के साथ शुक्रवार तक सुबह 5 बजे से रात 12 तक मौजूद रहेंगे। इन जगहों में लाजपत नगर (सेंट्रल मार्केट), साउथ एक्स, तिलक नगर, लाल कुआं चौक, लाहौरी गेट, नांगलोई, सोनिया विहार, महरौली, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, मंगोलपुरी डीटीसी डिपो (कतरन मार्केट), गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, भाटी माइंस रोड डेरा गांव मोड़ (श्रद्धा पेट्रोल पंप के पास), आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल, न्यू अशोक नगर, यमुना विहार (दमकल स्टेशन के पास) और भाटी माइन्स स्थित राधा स्वामी सत्संग आदि शामिल हैं। इसके अलावा रानी झांसी रोड, नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस, रूप नगर, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, जामा मस्जिद व सदर बाजार आदि में फायर मोटरसाइकिल (बैक पैक) तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तैनात रहेंगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News