दुद्धी/ सोनभद्र: क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी दुद्धी को सौंपा मांग पत्र।

दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता)जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय खेल मैदान पर दुद्धी म्योरपुर बभनी ब्लॉक क्षेत्र के लोगो की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया गया।इस दौरान महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव को सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू त्रिपाठी रामराज सिंह गोड आदि ने बताया कि वन क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को वनाधिकार के तहत पट्टा दिया जाए।दुद्धी, म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में हर घर नल योजना के तहत रिंहद डैम से हो रहे जलापूर्ति को बंद किया जाए, यहां के पानी में आर्सेनिक,मरकरी जिसे रसायन मिले हुए है।कनहर परियोजना के प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।क्षेत्र के विद्यालयों ने अध्यापकों की कमी को दूर किया जाए।म्योरपुर और बभनी ब्लॉक क्षेत्र उच्च तकनीकी शिक्षा हेतु विद्यालय नहीं है जिसकी कमी दूर की जाए जिसके लिए महाविद्यालय और आई टीआई की स्थापना की जाए।इस दौरान देवेंद्र प्रताप,जितेंद्र पासवान चंद्रदेव गोड, शारद पनिका,रमाशंकर यादव वेद प्रकाश आदि सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक मिट्ठू प्रसाद राजभर पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ उपस्थित रहे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News