दुनियां – इजराइल ने क्यों शेयर किया सिनवार का एक साल पुराना वीडियो? ये है असल वजह – #INA

हमास चीफ याह्या सिनवार मर चुका है. 16 अक्टूबर को इजराइली सेना के एक सामान्य ऑपरेशन में सिनवार मारा गया था जिसकी पुष्टि अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को की गई. सिनवार की मौत के 4 दिन बाद इजराइल ने उससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. IDF प्रवक्त अविचे अदराई ने X वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘हमास के नेता लग्जरी जीवन जीते हैं और गाजा के आम लोगों को जंग में उलझाकर रखते हैं.’
दरअसल इजराइल ने जो वीडियो जारी किया था उसमें हमास चीफ याह्या सिनवार अपने परिवार के साथ एक सुरंग में आगे बढ़ता नजर आ रहा है. इस वीडियो में खास बात ये थी कि सिनवार की पत्नी समर मुहम्मद अबू जमार के हाथ में जो बैग था उसकी कीमत लाखों में थी.

RAW FOOTAGE of Sinwar just hours before the October 7 Massacre: pic.twitter.com/Rzft92TW16
— Israel Defense Forces (@IDF) October 20, 2024

सिनवार की पत्नी ने हर्मीस बर्किन ब्रांड का बैग हाथ में ले रखा था जिसकी कीमत करीब 32 हजार डॉलर (करीब 27 लाख रुपए) बताई जा रही है. हालांकि यह वीडियो एक साल पुराना है, जो कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमास के हमले से पहले का वीडियो बताया जा रहा है.
एक साल पुराना वीडियो अब जारी क्यों?
लेकिन इजराइल को अचानक सिनवार की मौत के बाद इस वीडियो को जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका जवाब है याह्या सिनवार की मौत से पहले का वो आखिरी वीडियो जिसे इजराइल ने ही जारी किया था लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा कर इजराइल ने बड़ी गलती कर दी.
हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से कुछ घंटे पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. दुनियाभर से कई सोशल मीडिया यूजर्स उसे रेजिस्टेंस का नया चेहरा बता रहे थे. लोगों का मानना था कि सिनवार एक योद्धा की तरह रणभूमि में लड़ता हुआ मारा गया है. लोगों ने इजराइल के उस दावे पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया जिसमें कहा गया था कि याह्या सिनवार एक सुरंग में छिपा है और उसने बंधकों को अपना सुरक्षा कवच बनाया हुआ है.

Last . of Yahya Sinwar when he was alive
Yahya Sinwar Died like real hero
He lost one arm but he kept fighting
He lost his leg but he kept fighting
He’s almost dead but he showed his braver and throw a stick on Israeli Drone
Rest in Peace Hero pic.twitter.com/hPQoCw70Hz
— Palestinian (@drrpalestine) October 18, 2024

दरअसल इजराइली सेना ने जब याह्या सिनवार पर अटैक किया, तब उन्हें यह मालूम ही नहीं था कि उन्होंने अपने सबसे बड़े दुश्मन को मार गिराया है. इजराइली सेना ने सिनवार और उसके दो साथियों का पीछा किया, इनके चेहरे काफिया (स्कार्फ) से ढके हुए थे, जिससे इजराइली सैनिकों को मालूम ही नहीं था कि वह जिसका पीछा कर रहे हैं वह याह्या सिनवार है. इस दौरान इजराइली सैनिकों ने तीनों पर फायरिंग की, जिससे दो लोग एक इमारत में छिप गए वहीं एक और शख्स दूसरी इमारत में चला गया. IDF के जवानों ने इस तीसरे शख्स का पीछा कर इमारत में घुसने की कोशिश की तो उसने हैंड ग्रेनेड फेंके, जिसके बाद IDF के जवान पीछे हट गए और उन्होंने इमारत में एक ड्रोन भेजा.
आखिरी वीडियो इजराइल के लिए बना मुसीबत?
ड्रोन से कैद किया गया हमास चीफ का आखिरी वीडियो ही इजराइल के लिए मुसीबत का सबब बन गया. वीडियो में सिनवार एक खंडहर हो चुकी इमारत में एक सोफे पर बैठा नजर आ रहा है. उसका चेहरा ढका हुआ है और वह घायल, थका हारा नजर आ रहा है. उसके दाहिना हाथ गंभीर तौर पर जख्मी दिख रहा है जिससे खून बह रहा है, लेकिन जैसे ही ड्रोन सिनवार के करीब जाता है वह अपने दूसरे हाथ से एक छड़ी ड्रोन की फेंकता दिखाई देता है.
ये वीडियो सामने आते हैं सोशल मीडिया पर याह्या सिनवार को लेकर चर्चा छिड़ गई, एक तबका उसे हीरो बताने लगा और दावा किया जाने लगा कि इजराइल इतने दिनों से हमास लीडर को लेकर प्रोपेगेंडा फैला रहा है. माना जा रहा है कि इन्हीं दावों को काउंटर करने के लिए इजराइल ने याह्या सिनवार का एक साल पुराना बंकर का वीडियो शेयर किया है. जिससे एक ओर उसके सुरंग में छिपने का दावे को मजबूती मिले तो वहीं दूसरी ओर उसकी हीरो वाली छवि को खारिज किया जा सके.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News