दुनियां – SCO Summit: जयशंकर ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर घेरा, चीन को भी दिया मैसेज – #INA

पाकिस्तान SCO समिट की मेजबानी कर रहा है. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समिट में हिस्सा लिया, उन्होंने अपनी स्पीच में पाकिस्तान को खूब सुनाया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को घेरा तो वहीं भारत की संप्रभुता के मुद्दे पर चीन पर भी निशाना साधा.
जयशंकर ने पाकिस्तान को सुनाते हुए कहा कि अगर आपसी विश्वास में कमी आई है या फिर पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है, अगर दोस्ती में गिरावट आई है और अच्छे पड़ोसी की कमी महसूस हो रही है तो इसके पीछे के कारणों का विश्लेषण करना चाहिए. जयशंकर ने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि हमें एक ईमानदार बातचीत करने की जरूरत है. उन्होंने पाकिस्तान-चीन के CPEC प्रोजेक्ट की वजह से भारतीय संप्रभुता के उल्लंघन का भी मुद्दा उठाया.
आतंकवाद और क्षेत्रीय संप्रभुता का उठाया मुद्दा
जयशंकर ने कहा कि सहयोग का आधार आपसी सम्मान और संप्रभु समानता होनी चाहिए. क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की पहचान होनी चाहिए. जयशंकर ने कहा कि SCO देशों के बीच एकतरफा एजेंडा नहीं बल्कि वास्तविक साझेदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम वैश्विक मुद्दों खासकर ट्रेड और ट्रांसिट को लेकर सेलेक्टिव होंगे को विकास नहीं हो पाएगा.

Delivered s national statement at the SCO Council of Heads of Government meeting today morning in Islamabad.
SCO needs to be able and adept at responding to challenges facing us in a turbulent world. In this context, highlighted that:
SCOs primary goal of combatting pic.twitter.com/oC2wHsWWHD
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024

उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कहा कि, ‘SCO के चार्टर का आर्टिकल 1 में हमारे उद्देश्य और कर्तव्य साफ किए गए हैं. इसका मकसद आपसी दोस्ती, भरोसा और अच्छे पड़ोसी के बीच संबंधों को मजबूत करना और क्षेत्रीय स्तर पर आपसी सहयोग को बढ़ाना है.’ उन्होंने कहा कि चार्टर में उन चुनौतियों का साफ तौर पर जिक्र है जिससे हमें मिलकर लड़ना चाहिए. इनमें से 3 प्रमुख चुनौतियां हैं- आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ, जिससे निपटने के लिए SCO प्रतिबद्ध है. लेकिन अगर हम वर्तमान परिस्थितियों पर नजर डालें तो इन चुनौतियों से लड़ना और भी जरूरी हो गया है.
पाकिस्तान-चीन ने उठाया था कश्मीर मुद्दा
SCO समिट से पहले पाकिस्तान और चीन के प्रधानमंत्रियों की मंगलवार को बैठक हुई, इस दौरान चीन ने कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्वक तरीके से सुलझाने की बात कही. शहबाज शरीफ और ली कियांग की मुलाकात के बाद जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में कश्मीर का भी मुद्दा उठाया गया. चीन के प्रधानमंत्री ने इसे UN चार्टर से हल करने की बात कही वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने चीन के इस समर्थन की सराहना भी की.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News