देश- ‘अधिकारी के घर मिला नोटों का पहाड़’… पहले CBI ने किया गिरफ्तार, घर ले गई तो कैश देख फटी रह गई आंखें- #NA
दिल्ली में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर विजय मागो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजय मागो के साथ ही सतीश नाम के एक शख्स और एक अज्ञात कुल तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं सीबीआई ने इनके ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
सीबीआई ने 7 नवंबर 2024 को दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया था. एक व्यापारी की शिकायत के बाद सीबीआई ने दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के अधिकारी को गिरफ्तार किया है. वहीं सीबीआई टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 3.79 करोड़ रुपए बरामद किए हैं.
5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सीबीआई को शिकायत मिली थी कि इस लीगल ऑफिसर और दो लोगों ने एक कारोबारी की दो दुकान जिसको सील कर दिया था. उसको अनसिल करने के लिए 40 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम ने पूरी तैयारी की थी. सीबीआई की टीम आरोपी को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी. सीबीआई ने आरोपियों को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
CBI apprehended the accused Legal Officer of Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB), GNCTD, Delhi for demanding and accepting a bribe of Rs 5 lakh from the complainant. CBI also conducted searches at the residential premises of the accused which led to the recovery of Rs pic.twitter.com/4ckFBenYTN
— ANI (@ANI) November 8, 2024
सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा
सीबीआई की टीम ने व्यापारी की शिकायत पर 7 नवंबर को छापा मारकर आरोपियों को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और इनके ठिकानों पर रेड मारी करके 3 करोड़ 79 लाख रुपए कैश और कुछ प्रोपर्टी के कागजात बरामद किए हैं. सीबीआई गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है. सीबीआई आरोपियों रिश्वत से जुड़े मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link