देश – अब फोन में GPS देखने की जरूरत खत्म, Amazon Sale 2024 से 90% डिस्काउंट पर पाएं Best GPS Watch for Men #INA

Amazon Sale 2024 : अमेजन सेल खत्म होने के बाद भी आपको कुछ प्रोडक्ट पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के साथ आप अभी भी कम कीमत में कुछ प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. यहां कुछ पापुलर स्मार्टवॉच के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप बेहतरीन फीचर के साथ अपना बना सकते हैं. इन स्मार्टवॉच में आपको 90% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दिए जा रहे हैं.

इन स्मार्टवॉच में केवल पावरफुल फीचर्स ही नहीं बल्कि इन्हें बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो आपके हाथों पर बेस्ट लगते हैं. Amazon Sale से खरीदे गए इन स्मार्टवॉच से आप कॉल, मैसेज और अपने हेल्थ से जुड़ी चीजों के बारे में जान सकते हैं. इन्हें आप अभी भी सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.

शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ Best Acer 32 Inch Smart TV का करें स्वागत

Amazon Sale 2024 : इस सेल से खरीदें बेस्ट GPS स्मार्टवॉच

Amazon Sale डील्स से आप अलग-अलग प्राइस रेंज में अपने मिस्टर परफेक्ट के लिए GPS स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. यहां आपको राउंड डायल और स्क्वायर डायल दोनों तरह के ऑप्शन दिए गए, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से अपना बना सकते हैं. यहां दिए गए स्मार्टवॉच में से आपको कुछ में 4G नैनो-सिम का सपोर्ट मिल जाता है. वहीं इनमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में जिन्हें आप खरीद सकते हैं.

1 . Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch- 2.02

फायर-बोल्ट 4G प्रो एक वोल्टे कॉलिंग स्मार्टवॉच है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के अलावा इसमें आपको कई हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच से आप अपनी हेल्थ को मॉनिटर करने के साथ-साथ अपनी फिटनेस को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसमें आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं. इस वॉच में आपको  2.02-इंच TFT डिस्प्ले मिल जाता है. वहीं इसमें आपको नेविगेशन के लिए GPS भी मिलता है. इस स्मार्टवॉच में आपको 4G नैनो-सिम का भी सपोर्ट मिलता है.

Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch- 2.02

यहां देखें

फायर-बोल्ट 4G प्रो एक वोल्टे कॉलिंग स्मार्टवॉच में आपको 400mAh की बैटरी मिल जाती है, जो इस एक बार चार्ज करने पर लगातार कई दिनों तक यूज करने में मदद करती है. अगर आप Amazon Festival Sale से इस स्मार्टवॉच को अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 90% डिस्काउंट के साथ  1,999 रुपये में मिल जाती है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch- 2.02 90% Price : Rs 1,999

2 . CrossBeats Nexus 2.01” Super AMOLED Display Smartwatch

क्रॉसबीट्स नेक्सस स्मार्टवॉच में आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसे शानदार सुपर एमोलेड़ डिस्प्ले और AI फीचर के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टवॉच में आपको GPS का सपोर्ट मिल जाता है. वहीं अगर आप किसी को फोन करना चाहते हैं, तो इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसका डिस्प्ले साइज 2.01 इंच का है, जो बेहतरीन सुपर एमोलेड़ स्क्रीन पेश करता है. इसे AI हेल्थ ट्रैकर फीचर के साथ पेश किया गया है.

 CrossBeats Nexus 2.01” Super AMOLED

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon Sale से अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 67% डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में मिल जाती है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. वहीं इसे ब्लैक कलर के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया गया है. CrossBeats Nexus 2.01” Super AMOLED Display Smartwatch 67% Price : Rs 3,999

3 . Amazfit Active 42mm AMOLED Smart Watch, Built in GPS

अमेजफिट एक्टिव स्मार्टवॉच को फिटनेस के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टवॉच में आपको 42मिमी एमोले डिस्प्ले मिलता है. वहीं बैटरी लाइफ की बात करें तो इसे आप एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक यूज किया जा सकता है. वहीं इसमें आपको बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टवॉच को आप iOS और Android डिवाइस दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ फिटनेस ट्रैकिंग फीचर भी दिए गए हैं.

Amazfit Active 42mm AMOLED Smart Watch

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon Sale 2024 से अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 60% तक के डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में मिल जाता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Amazfit Active 42mm AMOLED Smart Watch, Built in GPS 60% Price : Rs 7,999

4 . Redmi Watch 5 Lite|1.96″ AMOLED Screen

रेडमी वॉच 5 लाइट एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है. इसे आप स्टाइल करने के साथ हेल्थ ट्रैकिंग और कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन के लिए भी यूज कर सकते हैं. इसमें आपको 1.96 इंच का AMOLED स्क्रीन मिल जाता है, जो इसे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. इस वॉच में आपको 18 दिनों की बैटरी लाइफ मिल जाती है, जो बार-बार चार्ज करने की जरूरत को कम करती है. वहीं इसमें आपको इन-बिल्ट GPS का भी सपोर्ट मिल जाता है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है.

 Redmi Watch 5

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon Sale से अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 51% डिस्काउंट के साथ मात्र 3,399 रुपये में मिल जाता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Redmi Watch 5 Lite|1.96″ AMOLED Screen 51% Price : Rs 3,399

5 . Cult Ranger XR1-1.43″ AMOLED Display

कल्ट रेंजर XR1 एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है. इसे आउटडोर लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको GPS का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टवॉच में 1.43-इंच का एमोलेड़ डिस्प्ले मिल जाता है. ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आप कॉल भी कर सकते हैं. बैटरी लाइफ की बात करें तो इसे एक बार चार्ज करने पर 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें आपको बिल्ट-इन फ्लैशलाइट का सपोर्ट भी मिल जाता है.

Cult Ranger XR1-1.43

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon Festival Sale से अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 75% डिस्काउंट के साथ  2,499 रुपये में मिल जाता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Cult Ranger XR1-1.43″ AMOLED Display 75% Price : Rs 2,499

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science