देश – करोड़पति बिजनेसमैन की बीवी जूही अकेली ही हैं 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन, जानिए कैसे बनीं सबसे अमीर अभिनेत्री #INA

Juhi Chawla net worth and business: कत्थई आंखें और दिलकश मुस्कान. कुछ ऐसी है जूही चावला की पहचान. बॉलीवुड की खुबसूरत अदाकारा जूही चावला 13 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस साल वह 57 साल की हो हो गई हैं. 50 प्लस की हो चुकीं जूही चावला इस उम्र में भी जादू चलाती हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों से वह फैंस का प्यार बटोरती रहती हैं.

जूही की फिल्में

लंबे वक्त से जूही फिल्मों से दूर हैं. एक वक्त था जब जूही को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कहा जाता था. 90 के दशक में जूही के फैंस की गिनती करोड़ों में होती थी.साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद साल 1986 में उन्होने बॉलीवुड में कदम रखा था.बतौर अभिनेत्री फिल्म ‘सल्तनत’ जूही की पहली फिल्म थी. लेकिन जूही को पहचान मिली थी 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से. फिल्म की सफलता के बाद जूही चावला ने अपना जादू जमकर सिल्वर स्क्रीन पर चलाया. ‘बोल राधा बोल’, ‘डर’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ ,’हम हैं राही प्यार के’, ‘आईना’, ‘इश्क’ और ‘यस बॉस’ समेत दर्जनों हिट फिल्मों में उन्होने काम किया.

जूही की स्टारडम से था माधुरी को खतरा

बॉलीवुड में जूही वो दौर भी ले आईं थीं जब माधुरी दीक्षित के हिरोइन नंबर वन के ताज को जूही से खतरा होने लगा था. जूही उस दौर में माधुरी को कड़ी टक्कर दिया करती थीं. वैसे जूही अब फिल्मों से दूर हैं। जूही अब सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं. ये तो हर कोई जानता है कि जूही चावला के पति जय मेहता देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं; रिपोर्ट्स की माने तो जय मेहता की टोटल नेट वर्थ करीब 1,000 से 2,400 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.

ऐसे बनीं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन 

तो वहीं, जूही चावला भी काफी अमीर अभिनेत्रियों शुमार होती हैं. अकेली जूही 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जूही लंबे समय से फिल्म नहीं कर रहीं तो फिर वो इतनी अमीर कैसी हैं. तो आपको बता दें कि जूही चावला के सबसे अमीर अभिनेत्री बनने की नींव 90 के दशक में पड़ चुकी थी. उस समय फिल्म इंडस्ट्री में नया चलन आया कि एक्ट्रेसेज को भी फिल्म के लिए करोड़ रुपये मिलने लगे थे. वहीं इसी दौर में कई सितारों ने विज्ञापन सौदे में बड़े बदलाव किए, जिससे उन्हें करोड़ों कमाने का मौका मिला. जूही चावला उस समय ऐसा करने वाले कलाकारों की सूची में सबसे आगे थीं. यही वजह है कि जूही ने उस दौर की कमाई से ऐसी विरासत बनाई, जो आज भी इंडस्ट्री में फल फूल रही है. जूही की आमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके बाद की पांच सबसे अमीर अभिनेत्रियों की कुल संपत्ति भी जोड़ दें तो भी यह जूही की कुल संपत्ति से कम होगी.

खेती से भी होती है कमाई

इसके अलावा जूही की कमाई IPL से भी होती है. जय मेहता और जूही चावला इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, उन्होने शाहरुख खान के साथ अपनी कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के तहत भागीदारी की है. इसके अलावा जूही अब फार्मिंग भी करती हैं. जी हां, फिल्मों से दूर जूही खेती में दिल लगाती हैं. मुंबई से बाहर मांडवा और वाडा इलाकों में जूही के दो फार्महाउस हैं. उन फार्महाउस की ज़मीनों को जूही ऑर्गेनिक खेती के लिए यूज़ करती हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो इन खेतों को उनके पिता ने करीब 20 साल पहले खरीदा था. जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी अब जूही के पास है.

ये भी पढ़ें- Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »