देश – केवल सिंह ढिल्लों पर BJP ने जताया भरोसा, पंजाब उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी #INA
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला शामिल है. इश बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तीन सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं.
इसमें बरनाला से सरदार केवल सिंह ढिल्लों अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसके साथ ही डेरा बाबा नानक सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल का नाम लिस्ट में शामिल है. वह शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के चचेरे भाई हैं. इससे पहले वह कांग्रेस के घेमे में थे.उन्होंने जनवरी 2023 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
गिद्देडबाहा से मनप्रीत बादल को उतारा
मनप्रीत बादल ने 1995 उपचुनाव जीतकर राजनीतिक करियर में डेब्यू किया था. दरअसल, 1992 में कांग्रेस के रघुबीर सिंह ने यहां से चुनाव जीता था. मगर एक जुर्म में उन्हें सजा हुई, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ और मनप्रीत बादल ने इस उपचुनाव में जीत हासिल की थी.
इधर, गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने वडिंग के लुधियाना लोकसभा सीट से इस साल की शुरूआत में जीत दर्ज की थी. इसके बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई थी.
केवल सिंह ढिल्लों को क्यों कांग्रेस से निकाला?
केवल सिंह ढिल्लों को बरनाला सीट से टिकट मिला है. वह इस सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायकी कर चुके हैं. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निकाल दिया गया था. ढिल्लों को पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता रहा है. कुल मिलाकर पार्टी ने इन उपचुनावों में दूसरों दलों से बीजेपी में आने वाले नेताओं पर भरोसा जताया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.