देश – कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, फ्लाइट्स भी प्रभावित; यात्रा करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट #INA

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. कोहरा भी पड़ने लग गया है. उत्तर रेलवे ने कोहरे के वजह से 22 ट्रेनें रद्द की हैं. रेलवे बोर्ड ने 1 दिसंबर 2024 से लेकर 29 फरवरी 2025 के बीच ट्रेन के संचालन में बदलावों की घोषणा कर दी है.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ऑफिस ने बताया कि वाराणसी से बहराइच, चंडीगढ़ से अमृतसर, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट, फिरोजपुर से चंडीगढ़ और अमृतसर से नांगल डैम तक चलने वाली ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया गया है. नंगल डैम से अमृतसर, चंडीगढ़ से फिरोजपुर और बहराइच से वाराणसी तक की ट्रेनों को 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द किा गया है. अंबाला से बरौनी जंक्शन और कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेनें तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेंगी. वहीं, काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेनें 12 दिसंबर से लेकर 24 फरवरी तक रद्द रहेंगी.  

देखें पूरी सूची

  1. 3 दिसंबर से 1 मार्च तक- मालदा टाउन से नई दिल्ली
  2. 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक- नई दिल्ली से मालदा टाउन
  3. 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक- कालका से एसवीडीके
  4. 4 दिसंबर से 1 मार्च तक- एसवीडीके से कालका
  5. 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक- बरौनी जंक्शन से अंबाला
  6. 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक- ऋषिकेश से जम्मू तवी
  7. 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक- जम्मू तवी से ऋषिकेश
  8. 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक- लाल कुआं से अमृतसर
  9. 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक- अमृतसर से लालकुआं
  10. 3 दिसंबर से 2 मार्च तक- पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर

कोहरे की वजह ट्रेनों को किया गया रद्द

कोहरे के कारण और भी कई ट्रेनें हैं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है. जैसे- नई दिल्ली से जालंधर सिटी, वीजीएलजे से नई दिल्ली और नई दिल्ली से वीजीएलजे जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी. कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो दिसंबर-जनवरी में नहीं मिलेगी. जैसे- 5 दिसंबर, 12 दिसंबर, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन, 4 दिसंबर, 11 दिसंबर, 18 दिसंबर, 25 दिसंबर, 1 जनवरी और 8 जनवरी को आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी.

ट्रेनों के साथ-साथ विमानों पर भी असर

सिर्फ ट्रेन ही कोहरे के साये में नहीं है, बल्कि, कोहरे और खराब मौसम की मार फ्लाइट्स पर भी दिखाई दे रही है. दिल्ली में मौसम के कारण विमान संचालन पर दिक्कत आ रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली में ही 100 से अधिक उड़ानों को देरी हुई. हालांकि, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी है.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News