देश – कौन हैं शगुन परिहार, आतंकी हमले खोया पिता-चाचा का साथ; अब किश्तवाड़ में लहराया भाजपा का परचम – #INA

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार शगुन परिहार ने दिलचस्प जीत दर्ज की है। उन्होंने कड़े मुकाबले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साजिद अहमद किचलू को 521 मतों से हराया है। शगुन ने कुछ वक्त पहले तक तो चुनाव लड़ने का फैसला भी नहीं किया था, वह जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुटी थीं। मगर ऐन वक्त पर भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। मगर यहां यह बात जाननी जरूरी हो जाती है कि आखिर भाजपा ने किश्तवाड़ से शगुन परिहार को ही क्यों अपना उम्मीदवार चुना।

यूं तो शगुन का परिवार भाजपा से लंबे समय से जुड़ा हुआ है। हालांकि, उन्होंने पहले चुनाव में उतरने का निर्णय नहीं लिया था लेकिन जब 26 अगस्त को उन्हें भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाया गया, तो उन्होंने चुनावी मुकाबले में हिस्सा लेने का फैसला किया। यह निर्णय उनके लिए विशेष महत्व रखता था, खासकर जब उनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की 2018 में आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस दर्दनाक घटना ने किश्तवाड़ में तनाव पैदा किया और कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता भी पड़ी।

अपने चुनावी प्रचार के दौरान शगुन ने जोर देकर कहा कि उन्हें दिया गया हर वोट केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए है, जिन्होंने आतंकवाद के कारण अपने प्रियजनों को खोया है। अब उनकी जीत के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि भाजपा के लिए शगुन की उम्मीदवारी रणनीतिक तौर पर सही साबित हुई। शगुन ने एमटेक डिग्रीधारी हैं और मौजूदा वक्त में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा वे जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में भी जुटी हुई हैं।

चुनाव में शगुन को 29,053 वोट मिले और उन्होंने किचलू को 521 वोटों के मामूली अंतर से हराया। पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान उन्होंने बढ़त बनाए रखी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार किचलू ने 2002 और 2008 में इस सीट से जीत दर्ज की थी। उनके पिता ने भी इस सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें कुल 28,532 मत मिले। पीडीपी के फिरदौस अहमद टाक को केवल 997 मतों से संतोष करना पड़ा और उनकी जमानत जब्त हो गई।

शगुन ने नतीजे घोषित होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किश्तवाड़ के लोगों को नमन करती हूं, जिन्होंने मुझमें और मेरी पार्टी में विश्वास व्यक्त किया। उनके समर्थन की मैं तहे दिल से सराहना करती हूं। मैं उनके समर्थन से अभिभूत हूं।’’

निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनकी जीत सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रवादी लोगों की भी जीत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका आशीर्वाद है।’’ शगुन ने कहा कि किश्तवाड़ के सामने मौजूद ऐतिहासिक चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के लिए मेरा संदेश है कि वे क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयास करें। मैं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करूंगी।’’

किश्तवाड़ में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और पार्टी के झंडों के साथ शगुन की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने पद्दार नागसेने निर्वाचन क्षेत्र में सुनील शर्मा की जीत का भी जश्न मनाया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science