देश – ‘चुप कर बकवास कर रहा है…’ आख़िर किसपर ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant को आया ग़ुस्सा? चलते शो में फेंककर मार दी कुर्सी #INA

राखी सावंत कहां बवाल कर दें, यह कोई नहीं जानता है. राखी सावंत हाल ही में दुबई से मुंबई वापस आ गई है. राखी ने बिग बॉस मराठी के घर में फिनाले से पहले दमदार एंट्री की थी. जहां पर उन्होंने टॉप 6 में पहुंचे सभी लोगों का खूब मजाक उड़ाया था. वहीं अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत में गुस्से में आग-बबूला दिख रही हैं. जहां राखी सावंत कुर्सी फेंकती नजर आ रही है. इस पर लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. जिसमें लोग पूछ रहे हैं कि वह सच में गुस्सा है या फिर वह स्क्रिप्टेड था. 

महीप ने चुराए मेरे अंडरगार्मेंट्स

एक यूजर ने लिखा है कि 45 मिनट देरी से ये शो शुरू हुआ और जब इस शो के पैनल में राखी सावंत की एंट्री हुई तब राखी ने वहां मौजूद कॉमेडियन महीप सिंह का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘महीप जी तो मेरे अंडरगार्मेंट्स चुराकर भाग गए थे’. राखी के इस मजाक के बाद महीप सिंह ने उनका जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने आपको वो वापस भी तो दिए थे’. 

राखी ने कहा महीप को कहा दादाजी 

शो के टाइम राखी महीप को ‘दादाजी’ और ‘बुड्ढा’ कहती हुई नजर आ रही है. शुरुआत में उन्होंने राखी को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन फिर उन्होंने भी इस ड्रामा क्वीन पर पलटवार करना शुरू कर दिया. जब महीप सिंह ने राखी को जवाब दिया, तो वह गुस्सा हो गई.

राखी की वजह से हुआ झगड़ा 

शो को देखने वाले लोगों ने लिखा कि राखी का महीप से झगड़ा हो गया था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि राखी महीप सिंह से बोली चुप रह, चुप कर बहुत देर से बकवास कर रहा है बोलते-बोलते राखी चिल्लाने लगती है. जिसके बाद महीप वहां से उठकर चले जाते हैं. फिर राखी कुर्सी उठाकर फेंक देती है और वहां से उठकर चली जाती है. सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि ये ड्रामा स्क्रिप्टेड भी हो सकता है, तो कुछ लोग मानते हैं कि सच में राखी और महीप के बीच ये झगड़ा हुआ है और उसकी वजह राखी हैं. 

ये भी पढ़ें – इस हसीना के पीछे मॉल में पड़ा अनजान शख्स, फिर एक्ट्रेस ने खुद को बचाने के लिए जो किया जानकर होंगे हैरान



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News