देश – जरा बच के! CBI के नाम पर 5 दिन तक महिला को घर में किया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 46 लाख रुपये #INA

Indore Digital Arrest Case: मध्य प्रदेश में डिजिटल की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर इंदौर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इस बार 65 वर्षीय महिला ने पुलिस को अपनी आप बीची सुनाई है. ताजा मामले में ठग गिरोह ने 65 साल की महिला को जाल में फंसाकर उससे 46 लाख रुपये ठग लिए. सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.  

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठग गिरोह के एक सदस्य ने 65 वर्षीय महिला को पिछले माह फोन किया और खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताया.

ऐसे दिया झांसा

राजेश दंडोतिया ने आगे बताया, ठग गिरोह के सदस्य ने महिला को झांसा दिया कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त, आतंकी गतिविधियों और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एक व्यक्ति ने उसके बैंक खाते का दुरुपयोग किया है और इस शख्स से मिलीभगत के चलते महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.  ठग गिरोह के सदस्य ने वीडियो कॉल के जरिये महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया और पांच दिन तक उससे फर्जी पूछताछ की.

एडीसीपी ने बताया कि इस पूछताछ के दौरान महिला को धमकी दी गई कि अगर उसने अपने बैंक खाते में जमा रकम गिरोह के बताए खातों में नहीं भेजी, तो उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा हो सकता है. इस धमकी से घबराई महिला ने कुल 46 लाख रुपये गिरोह के बताए अलग-अलग बैंक खातों में दो किस्तों में भेज दिए. 

मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर महिला ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी का नया तरीका है. ऐसे मामलों में ठग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें गिरफ्तारी का झांसा देकर उनके ही घर में तब तक डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं, जब तक ऑनलाइन तरीके से रुपए नहीं ऐंठ लेते. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News