देश – ठंड के मौसम में भी गर्मी से नहीं मिल रही राहत, राजस्थान में टूटा 12 दशक पुराना रिकॉर्ड #INA

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इनदिनों प्रदूषण से हालात खराब है. इसके साथ ही ठंड के मौसम में भी यहां के लोग गर्मी से परेशान हैं. दिन ही नहीं बल्कि रात में भी लोगों को पंखा चलाना पड़ रहा है. दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी इस बार ठंड के दिनों में लोग गर्मी झेल रहे हैं. सुबह और शाम के वक्त तो लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन और रात में अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है. सूरज निकलने के बाद तेज धूप से लोग परेशान है.

राजस्थान में भी गर्मी से परेशान लोग

दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी इस बार ठंड के दिनों में लोग गर्मी महसूस कर रहे हैं. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर,जैसलमेर और बीकानेर में अभी भी तापमान काफी बना हुआ है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो राज्य में सबसे अधिक था. मौसम विभाग की मानें तो अभी भी लोगों को नवम्बर के दूसरे पखवाड़े तक ठंड का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन इस दौरान भी हल्की ठंड भी महसूस होगी, लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए अभी एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: गृह मंत्री शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, किसानों के कर्ज माफी सहित किए ये वादे

कैसा है दिल्ली का मौसम

वहीं राजधानी दिल्ली में भी अभी गर्मी का अहसास हो रहा है. फिलहाल मौसम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के तापमान में अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: ‘हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे’, बोकारो की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

दिल्ली में ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि धुंध और हल्के कोहरा के कारण सफदरजंग के पास सुबह के समय न्यूनतम दृश्यता 600 मीटर रह गई. हालांकि सुबह आठ बजे के आसपास ये 900 मीटर हो गई.

ये भी पढ़ें: DY Chandrachud: विदाई भाषण में भावुक हुए CJI चंद्रचूड़, सुनाए परिवार से जुड़े अनसुने किस्से, दिल को छू लेगी कहानी!

दिल्ली की हवा में हो रहा सुधार

इसी के साथ दिल्ली की हवा में भी  अब सुधार होने लगा है. हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि आज दिल्ली की हवा में थोड़ा सा सुधार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं कल यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 24.74 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News