देश – ठाणे रेलवे स्टेशन पर बेखौफ महिला चोर ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, किया बुरा हाल #INA

Lady Theft attack On Police: आपने कई बार रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर पॉकेट मारी की खबर सुनी होगी. यह बहुत ही आम सी बात हो चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जब एक महिला चोर को पुलिस जवान ने पकड़ा तो उसने बिना डरे पुलिस पर ही हमला कर दिया. 

पुलिस जवान पर महिला चोर ने किया हमला

इस हमले से पुलिस जवान घायल हो गया, लेकिन उसने चोर को भागने नहीं दिया. हालांकि हर कोई जवान की बहादुरी की तारीफ तो कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना ने आम लोगों को हैरान कर दिया है. यहां सवाल यह उठता है कि चोर को कानून का भी खौफ नहीं है तो अगर आम इंसान इसका विरोध करते हैं तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ सकती है.

भागने की कोशिश में चाकू से हमला

बता दें कि यह खबर ठाणे रेलवे स्टेशन से आई है, जहां एक जवान को महिला पर शक हुआ और जब जवान ने महिला से पूछताछ की तो वह चोर निकली. जिसके बाद जवान ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगा. इस दौरान महिला चोर के साथ उसका पति भी मौजूद था. दंपति को जब जवान गिरफ्तार कर ले जा रहा था. 

यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Violence: हिंसा के बीच संभल में इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद

पति भागने में कामयाब, गिरफ्तार महिला चोर

उसी वक्त महिला चोर ने पीछे से जवान पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि जवान को बहुत ज्यादा चोट तो नहीं आई, लेकिन चाकू से हमले में वह घायल हो गया. बावजूद इसके बहादुरी दिखाते हुए जवान ने महिला चोर को पकड़े रखा. इस बीच महिला का पति फरार हो गया. महिला चोर की पहचान जैनब मेमन के रूप में हुई है तो वहीं बहादुर जवान अनिकेत कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है. 

जवान ने हमले के बाद भी दिखाई बहादुरी

घटना पर जवाब ने बताया कि वह प्लेटफॉर्म नंबर 9-10 पर गश्ती कर रहा था. इसी दौरान उन्होंने महिला चोर को पकड़ा. फिलहाल, महिला को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला अपने पति के साथ मिलकर चोरी का काम करती है या उनका कोई गैंग भी है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News