देश – दिवाली से पहले बड़ा झटका! बैंक अकाउंट में आनी बंद हो सकती है पेंशन #INA

Pension New Update: जब से सरकार ने नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू की है तब से डिजिटली ठग भी एक्टिव हो गए हैं. पेंशन को लेकर फेक कॉल्स की भरमार है. यदि आपके पास भी कोई ऐसा कॉल आता है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आजकल पेंशनर्स और फैमिली पेंशन वालों पर फोन कॉल्स आ रहे हैं. साथ ही उनसे खाते की जानकारी जानने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कॉलर्स पीपीओ नंबर जन्म तिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. सरकार ने कहा है कि किसी को भी अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें. वरना पल भर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
कॉलर पेंशन ऑफिस का अधिकारी बताकर फोन कर रहे
जब लोगों के पास ज्यादा कॉल्स आने शुरू हुए तो सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस को इसकी जानकारी मिली. क्योंकि कॉलर वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस का अधिकारी बताकर ही फोन कर रहे हैं. ऑफिस एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि फ्रॉड करने वाले लोग पेंशनर्स को फॉर्म भेजते हैं और उसे भरने के लिए कहते हैं. इसके साथ ही धमकी भी देते हैं कि अगर वह इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी. इसलिए इनके झांसे में ना आएं. सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को सतर्क रहने की अपील की है. सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वाले को कहा है कि किसी को भी अपना पीपीओ नंबर डेट ऑफ बर्थ और बैंक अकाउंट डिटेल शेयर नहीं करें. क्योंकि सीपीओ से कोई भी इस तरह से कॉल नहीं करता है तो यह पूरी तरह से डिजिटली ठग है. इसलिए इनके झांसे में ना आए.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः दिवाली पर चौगुनी हो गई नौकरीवालों की खुशी, मोदी सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा
केंद्र सरकार ने एनपीएस बदलकर यूपीएस पर मोहर लगाई थी
दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने एनपीएस बदलकर यूपीएस पर मोहर लगाई थी. सरकार ने यूनिफाइड पेंशन की पांच बड़ी खूबियां भी बताई थी. आखिरी साल की औसत सैलरी के 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन मिलेगी. कर्मचारियों को उनकी रिटायरमेंट से पहले के आखिरी 12 महीने की बेसिक पे के औसत का 50 प्रतिशत बतौर पेंशन दिया जाएगा यानी अगर किसी कर्मचारी को उसकी नौकरी के आखिरी साल में ₹5000000 बेसिक पे मिलती थी तो उसे रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹2500000 से कम नौकरी पर उसी अनुपात में पेंशन मिलेगी. औसत बेसिक पे की 50 प्रतिशत पेंशन उन्हें मिलेगी, जिन्हें नौकरी करते हुए 25 या उससे ज्यादा साल हो गए हैं. 25 साल से कम और 10 साल से ज्यादा सर्विस होने पर उसी अनुपात में कम पेंशन मिलेगी. 10 साल या ज्यादा नौकरी वालों को मिनिमम ₹1000000 पेंशन मिलेगी. अगर किसी कर्मचारी ने 10 साल से ज्यादा र 25 साल से कम नौकरी की है तो उसकी बेसिक पे भाले ही कितनी कम हो उसे पेंशन में कम से कम ₹1000000 जरूर मिलेंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.