देश – पति विदेश में कर रहा था कमाई, आशिक कई सालों से मना रहा था सुहागरात, फिर हुआ खूनी खेल #INA
Bihar Crime: बिहार के बांका से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर के चलते एक युवक की जान गंवानी पड़ी और उसके शव को फेंक दिया गया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने भी सिर पकड़ लिया. दरअसल, बांका की रहने वाली निशा का संबंध रोहित के साथ पिछले कई सालों से चल रहा था.
शादीशुदा महिला के प्यार में गई रोहित की जान
निशा का पति राहुल दुबई में रहकर नौकरी करता था. निशा का आशिक अकसर उसके घर आता-जाता रहता था. हमेशा की तरह रोहित निशा से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन वह उसके बाद कभी घर नहीं लौटा. जब बेटा कुछ पता नहीं चला तो रोहित के परिवारवालों ने निशा पर हत्या की आशंका जताई और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. सख्ती से पूछताछ में निशा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
विदेश में पति कर रहा था नौकरी, घर पर पत्नी का चल रहा था अवैध संबंध
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 12 दिन से रोहित अचानक से लापता हो गया. निशा धरमपुर गांव में रहती थी. वहीं, रोहित टेटिया बम्बर गांव निवासी था. निशा का पति राहुल दुबई में नौकरी करता था. पति के पीछे से निशा का अफेयर रोहित से शुरू हो गया. रोहित रोज निशा के घर आने-जाने लगा. निशा और रोहित का अफेयर कई सालों से चल रहा था.
यह भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में कब होगी ठंड की शुरुआत
12 अक्टूबर से लापता था रोहित
इस बीच निशा के घरवालों ने एक दिन रोहित और निशा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. उस समय घर में खूब हंगामा हुआ, लेकिन फिर मामला घर में ही सुलझ गया. इसके बाद भी निशा और रोहित नहीं माने. 21 अक्टूबर को रोहित अपने रिश्तेदार के यहां बाइक लगाकर निशा से मिलने धरमपुर चला गया. उसके बाद रोहित कभी घर नहीं लौटा. रोहित के घरवालों ने निशा और उसके परिवार पर हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया.
निशा ने अपना जुर्म किया कबूल
पुलिस पूछताछ में निशा ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर रोहित की हत्या की है. मामले में पुलिस ने धरमपुर के ही बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने रोहित का शव भी शोभीचक मालडीह बहियार से बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.