देश- पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं, हम अलग रह रहे…लॉरेंस गैंग से धमकी पर बोली पत्नी रंजीत रंजन- #NA
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए उनकी पत्नी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने उनके बयान से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि वह और पप्पू यादव मतभेद के कारण अलग-अलग रह रहे हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा, मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक करियर अलग-अलग रहा है. हमारे बीच काफी मतभेद हैं और हम पिछले डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में कहा, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है. पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने पर कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है.
कांग्रेस से छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से भी सांसद रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव भी कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन पूर्णिया से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी.
लॉरेंस गैंग से धमकी
लॉरेंस गैंग से धमकी
बाबा सीद्दिकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई गैंग पर एक बयान दिया था, जिसके बाद बिश्नोई गैंग ने उनकी जान से मारने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद पूर्णिया के सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह और राज्य सरकार को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.
सांसद को धमकी देने वाले ने एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई से बात करके मामला सुलझाने की बात कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह कॉल दुबई से की गई थी.
VIDEO | “Our – my and Pappu Yadav’s – political career have been different. There are a lot of differences between us, and we’ve been living separately from the past 1.5-2 years. Me and my children are not related to whatever he has said,” says Congress MP Ranjeet Ranjan pic.twitter.com/uWSoVAc4tg
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2024
क्या कहा था पप्पू यादव ने
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सीद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। सीद्दिकी की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, यह देश है या हिजड़ों की फौज?
एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है, और सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा दिया. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link