देश – पहले उखाड़ा हैंडपंप अब पंखा निकाल लाए Sunny Deol, फिल्म 'JAAT' का पहला लुक आया सामने #INA
Sunny Deol ‘JAAT’ First Look Out: बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ सनी देओल आज 19 अक्टूबर को अपना 67वां जन्मदिन (Sunny Deol Birthday) मान रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. पिछले साल एक्टर ने’गदर 2′ के साथ सालों बाद एक्टिंग में वापसी की और चारों ओर छा गए. लंबे समय से स्क्रीन से गायब रहने के बाद एक्टर ने ऐसी वापसी की है कि अब वह कई और बड़ी फिल्मों में भी काम करते नजर आने वाले हैं. जिनमें से एक फिल्म का तोहफा तो उन्होंने अपने फैंस को बर्थडे पर दे दिया है. सनी देओल की नई फिल्म जाट (‘JAAT’ Poster Out) का पहला लुक सामने आ गया है. इस फिल्म से सनी साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं.
पंखा निकाल लाए सनी देओल
अभी तक आपने सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा था, लेकिन अब वो पंखा निकालते हुए भी नजर आएंगे. आज एक्टर के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म ‘जाट’ के मेकर्स ने फिल्म का धांसू फर्स्ट लुके शेयर किया है. इस पोस्टर में सनी हाथ में एक बड़ा सेलिंग फैन लिए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के चेहरे पर काफी ज्यादा गुस्स देखने को मिल रहा है. फिल्म जाट का पोस्ट लुक शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘मास एक्शन के लिए नेशनल परमिट मैन पेश है, सनी देओल जाट, हैप्पी बर्थडे एक्शन सुपरस्टार, मास फीस्ट लॉडिंग.’ हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर मेकर्स की ओर से फिल्हाल कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
Introducing the man with a national permit for MASSIVE ACTION 💥💥@iamsunnydeol in and as #JAAT ❤️🔥#SDGM is #JAAT 🔥
Happy Birthday Action Superstar ✨
MASS FEAST LOADING.
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial & @peoplemediafcy #HappyBirthdaySunnyDeol… pic.twitter.com/zbGDsZgMjq— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) October 19, 2024
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की सास संग था इस एक्टर का अफेयर, ट्विंकल कहती थी ‘छोटे पापा’, दोनों के बीच छिड़ा कोल्ड वार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.