देश – पूजा पंडाल में आई काजोल-रानी की नीली आंखों वाली कजिन है कौन? पहली ही फिल्म में इंटीमेट सीन देकर मचा दिया था तहलका #INA

Mukherji sisters: मुखर्जी परिवार पिछले कई सालों से दुर्गा पूजा पंडाल लगाता आ रहा है. ऐसे में इस साल भी इस परिवार ने माता रानी का भव्य पंडाल लगाया है, जिसे नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है. इस पंडाल में तमाम मशहूर हस्तियां मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. वहीं हर साल की तरह इस बार भी इस पंडाल में मुर्खजी परिवार की बेटियों का जलवा देखने को मिला. इस दौरान काजोल, रानी, तनीषा सारी बहनें एक साथ फोटो खिंचवाती भी नजर आईं. मगर सारी लाइमलाइट नीली आंखों वाली उनकी बहन लूट ले गईं.

कौन है नीली आंखों वाली ये हसीना

जी हां, इस वक्त दुर्गा पूजा पंडाल से सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में काजोल-रानी संग नजर आ रहीं नीली आंखों वाली हसीना की खूब चर्चा हो रही है. सब उन्हें देखकर सवाल करते नजर आ रहे हैं कि आखिर मुखर्जी बहनों संग नजर आ रही ये हसीना है कौन. तो बता दें कि नीली आंखों वाली ये हसीना भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने बाॅलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. ये सुनील शेट्टी संग पर्दे पर रोमांस भी कर चुकी हैं. अगर अब भी आपने इन्हें नहीं पहचाना तो आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं.

ये भी पढे़ं-‘कामससूत्र’ में दिखा रेखा का हद से ज़्यादा बोल्ड अवतार, एक्ट्रेस के इन इंटीमेट सीन्स को भी देख फैंस हुए बेकाबू

‘बॉर्डर’ में कर चुकी हैं काम

दरअसल, काजोल, रानी संग नजर आ रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी संग नजर आ चुकी एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी हैं. जी हां, ‘बॉर्डर’ में अपनी नीली आंखों से लोगों को दीवाना बनाने वाली शरबानी मुखर्जी अब कुछ ऐसी दिखने लगी हैं. पहले के मुकाबले अब उनका लुक काफी बदल गया है. वहीं उन्होंने अब अपना वेट भी काफी गेन कर लिया है. 

काफी बदल गया है लुक

बता दें कि रानी मुखर्जी और काजोल की कजिन शरबानी मुखर्जी ने ‘बॉर्डर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में उनकी खूबसूरती के फैन दीवाने हो गए थे, लेकिन फिल्मी परिवार और शानदार डेब्यू के बाद भी शरबानी मुखर्जी का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका. कुछ हिंदी और मलयालम फिल्मों में काम करने के बाद शरबानी मुखर्जी गुमनामी में खो गईं. हालांकि वो अक्सर अपनी बहनों के साथ दुर्गा पूजा के दौरान स्पाॅट होती हैं. लेकिन बदले लुक के कारण लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. 

ये भी पढे़ं- दुर्गा पूजा पंडाल में दिखा मुखर्जी बहनों का जलवा, नारंगी साड़ी में काजोल तो रानी-तनीषा का लुक भी दिखा गजब



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News