देश – मालदीव के राष्ट्रपति को भारत का गिफ्ट, कोलकाता मामले में सीबीआई की चार्जशीट दायर; टॉप-5 न्यूज – #INA

पहले द्विपक्षीय दौरे पर भारत आए मालदीव के राष्ट्रपति ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की, दोनों देशों के बीच में कही महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत की तरफ से मालदीव को कई तोहफे भी दिए गए, जिनमें 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता भी शामिल है। वहीं कोलकाता केस में सीबीआई ने आज अपनी चार्जशीट दर्ज की, जिसमें उन्होंने बताया कि संजय रॉय ने ही महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया था। आज अमेरिका के दो वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार की घोषणा भी की गई।
लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज..
झोली भरकर लौट रहे मुइज्जू, तेवर छोड़ झुके तो भारत ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
कुछ वक्त पहले तक भारत से अकड़ दिखा रहे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर बदल गए हैं। भारत के दौर पर आए मुइज्जू अकड़ छोड़कर झुके तो भारत ने भी उन्हें तमाम रिटर्न गिफ्ट से नवाज दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों में मालदीव को कई तोहफे मिले हैं। इसमें 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता, भारत से सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां और रुपे कार्ड जैसी कई अहम चीजें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर..
संजय रॉय ने ही किया था बलात्कार, फिर हत्या; कोलकाता केस में CBI की चार्जशीट
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने ही पीड़ित डॉक्टर से बलात्कार किया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। कोलकाता की एक विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में घटना को कथित तौर पर अंजाम दिया था। पढ़ें पूरी खबर..
किंग से ज्यादा किंगमेकर के चर्चे, एग्जिट पोल में कमजोर फिर भी महबूबा पर नजरें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमानों ने हलचलें तेज की हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं भाजपा के करीब 25 से 28 सीटों पर ही रुकने का प्लान है। 90 सीटों वाली विधानसभा में यदि कांग्रेस और एनसी का गठबंधन 40 सीटें भी ले आता है तो भले ही यह उनके लिए बड़ी सफलता हो, लेकिन सरकार बनाने से वे दूर रहेंगे। ऐसी स्थिति में किंग से ज्यादा किंगमेकर अहम हो जाएगा और वह हो सकती हैं, महबूबा मुफ्ती। पढ़ें पूरी खबर..
दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार, क्या था आविष्कार
दो अमेरिकी वैज्ञानिकों विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को वर्ष 2024 का चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार देने का ऐलान हुआ है। इन दोनों वैज्ञानिकों ने माइक्रो RNA की खोज की थी। पुरस्कार देने वाली संस्था ने सोमवार को बताया कि वैज्ञानिक विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन ने माइक्रो आरएनए की खोज और जीन विनियमन में इसकी भूमिका के लिए फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2024 का नोबेल पुरस्कार जीता है। पढ़ें पूरी खबर..
सरकारी बंगले से एसी और टोंटी उखाड़ ले गए तेजस्वी, बीजेपी के आरोप पर घमासान शुरू
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सरकारी आवास से टोंटी, एसी समेत अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इससे बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही पटना के 5, देशरत्न मार्ग वाला बंगला खाली किया था। इसे अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है, वे आगामी विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे। बीजेपी का आरोप है कि सम्राट की टीम जब बंगले में पहुंची तो वहां गमले, एसी, सोफा जैसी कई चीजें गायब मिलीं। साथ ही वॉशबेसिन और टोंटी तक उखड़ी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.