देश – शख्स को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे तेंदुआ पर लोगों ने बोला धावा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट #INA

Leopard Attack in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में इनदिनों एक तेंदुआ ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया, लेकिन इस बीच इस तेंदुआ ने एक शख्स पर हमला किया तो उसे लोगों ने घेर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा रहा है कि इस तेंदुआ ने पिछले महीने कई लोगों पर हमला किया. जिसमें कुछ घायल हो गए तो कुछ की मौत हो गई. इस बीच शुक्रवार को भी तेंदुआ ने एक शख्स पर हमला कर दिया.

मवेशियों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था तेंदुआ

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सायरा इलाके में तेंदुआ ने देवाराम (55) के ऊपर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपनी मवेशियों को देखने के लिए बाढ़े में पहुंचा. जहां एक तेंदुआ जानवरों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था. तभी देवाराम वहां पहुंच गए. देवाराम को देखकर तेंदुआ ने उनपर हमला कर दिया. तेंदुआ के हमला करते ही देवाराम जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

ये भी पढ़ें: घर में भर लो इतने दिन का राशन, लॉकडाउन लगने की तैयारी! जारी हुआ IMD Alert

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

जैसे ही परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने देवाराम की आवाज सुनी, वह तुरंत मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने तेंदुआ को देवाराम पर हमला करते देखा. भीड़ को देखकर तेंदुआ भागने लगा. लेकिन लोगों ने उसे चारों ओर से घेर लिया. जिससे वह जंगल की ओर भाग नहीं पाया.

तेंदुआ को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उसके बाद लोगों ने तेंदुआ पर धावा बोल लिया. भीड़ के हमले में तेंदुआ बुरी तरह से घायल हो गया. उसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि, ग्रामीणों ने जानवर को लाठियों और अन्य वस्तुओं से मारना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को किया संबोधित, वैश्विक सुरक्षा सहित फ्री इंडो पेसिफिक पर दिया जोर

वन विभाग की टीम कर रही है नरभक्षी तेंदुए की तलाश

बता दें कि ये घटना उस स्थान से 25 किलोमीटर दूर हुई है. जहां पिछले दिनों एक नरभक्षी तेंदुआ ने लोगों को अपना शिकार बनाया और उसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है. हालाकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि मृत तेंदुआ वही है जिसे ट्रैक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: वेस्ट बैंक पर हुए हवाई हमले में मारा गया फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद प्रमुख, इजराइली सेना ने किया दावा

तेंदुआ को मारने के दिए थे आदेश

बता दें कि लोगों पर बढ़ते हमलों के बाद वन अधिकारियों ने 1 अक्टूबर को आदमखोर तेंदुए को मार गिराने का आदेश जारी किया था. यह आदेश तब आया जब एक 55 वर्षीय महिला कमला कंवर की एक अक्टूबर को सुआवतों का गुढ़ा में उसके घर के बाहर तेंदुआ ने हमला कर दिया था जब पशुओं को चारा खिला रही थी. इस हमले में महिला की मौत हो गई थी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News