देश – शराब पीने के बाद क्यों होश खो जाते हैं, आखिर दिमाग में ऐसा क्या होता है #INA

शराब को लेकर अक्सर आपने यही सुना होगा कि ये सेहत के लिए नुकसानदायक है. लेकिन फिर भी शराब कंज्यूम करने वालों की तादात बहुत ज्यादा है. शराब पीने के बाद एक अलग ही नशा होता जिसे पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. कई बार तो सड़कों पर भी लोग नशे की हालत में गिरे मिलते हैं. इस सबको देखकर क्या आपके मन सवाल नहीं उठता आखिर शराब पीने के बाद ऐसा क्या होता है कि इंसान अपने होशों-हवाश खो बैठता है. चलिए इसके बारे में आज जानते हैं. 

शरीर में होते हैं ये बदलाव

जब हम शराब पीते हैं, तो एक खास तरह की शुगर हमारे शरीर में जाता है, जिसे अल्कोहल कहते हैं. इस अल्कोहल का असली नाम इथेनॉल है. ये इथेनॉल बहुत सारी चीजों से बनता है, जैसे कि अनाज, फल और सब्जियां आदि. इन चीजों में पहले से ही एक तरह की मीठी चीज होती है, जिसे शर्करा के नाम से जाना जाता है. इस शर्करा को खमीर के साथ मिलाया जाता है, जिसके बाद ये खमीर इस शर्करा को खा जाता है और बदले में अल्कोहल बनाता है.

जब हम शराब पीते हैं तो उसमें एक खास तरह का पदार्थ होता है, जिसका नाम इथेनॉल है. यह बहुत छोटा सा कण होता है, जो हमारे शरीर में बहुत ही आसासी से घुलने में मदद करता है. ये बिल्कुल ऐसे घुलता है जैसे सुगर को पानी में घोला जाए, हमारे शरीर का ज्यादा हिस्सा पानी का बना होता है. इसे पीने से हमारे शरीर में घुल जाता है. दिमाग में पहुंचकर यह इथेनॉल हमारे दिमाग के उन हिस्सों पर असर डालता है जिसे सोचने, याद रखने और सही तरह से काम करने में मदद करते हैं.  इस वजह से हमे शराब पीने के बाद कुछ चीजे याद नहीं रहती. अजीब अजीब सी बातें करते हैं. इसे अल्कोहल ब्लैकआउट कहा जाता है. 

शराब पीने की लत कैसे लग जाती है?

शराब की लत इतनी बुरी है कि इंसान इसे छोड़ना चाहे तो भी इसे नहीं छोड़ पाता है. हमारे दिमाग में एक खास तरह का हार्मोन्स रिलीज होता है जिसे डोपामीन कहते हैं. जब हम कुछ अच्छा करते हैं तो या कुछ ऐसा करते हैं जिससे हमे खुशी मिलती है तो ये डोपामीन हार्मोन्स रिलीज होता है. जिसकी वजह से हमे अच्छा लगता है और हम ये बार-बार करना चाहते हैं इसलिए कब हमे शराब की लत लग जाती है हमे पता ही नहीं चलता.

ये भी पढ़ें-सैनिक अपनी किट में छुपाकर रखते थे Condom, वर्ल्ड वॉर-2 में इस काम के लिए करते थे इस्तेमाल

ये भी पढ़ें-इस तरह से आपके सिर में भी होता है दर्द तो है ये क्लस्टर हेडेक के लक्षण, जानिए क्या है इसके कारण

ये भी पढ़ें-Kanakadasa 2024: कनकदास जयंती आज, जानिए कौन थे कनकदास और क्या है इस दिन को मनाने का महत्व

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News