देश – सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहे, पार्टनर के साथ करें एक्सप्लोर…यादगार बन जाएगा सफर #INA
Best Tourist Places in Winter: आज के इस भागदौड़ के दौर में हर कोई घूमने का शौकीन होता है. लेकिन कई लोगों को गर्मी का मौसम पसंद न होने के कारण घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं और सर्दियों का मौसम का इंतजार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के मौसम में घूमने प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने लव पार्टनर या परिवार वालों के साथ जा सकते हैं. बेशक घूमने के लिहाज से नवंबर का महीना सबसे बेस्ट है. सर्दियों के मौसम में गुलाबी ठंड के बीच घूमने का मजा भी दोगुना हो जाता है. आइए जानते हैं भारत के उन जगहों के बारे में…
मनाली
देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली घूमने के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. आम तौर पर चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लाखों समुद्र तट पर जाने वाले लोग मनाली की ओर जाते हैं. लेकिन सर्दी के दौरान मनाली में भीड़ कम रहती है. इस वजह से आप यहां के धौलाधार रेंज से लेकर पीर पंजाल रेंज के कई खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. सर्दियों मौसम में लव पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेहतरीन जगह है.
गोवा
सर्दियों के मौसम में आप गोवा बीच जा सकते हैं. जहां गर्मियों के मौसम में लोगों को गोवा की धूप का आनंद लेना मुश्किल लगता है, वहीं आप सर्दी के मौसम में गोवा के समुद्र तटों पर मौज-मस्ती कर सकते हैं. इसके अलावा आप लव पार्टनर के साथ यहां के शानदार किले और खूबसूरत इमारतों भी देख सकते हैं.
पुष्कर
राजस्थान घूमने के लिए सर्दियों का मौसम भी सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसे में नवंबर महीने के दौरान आप राजस्थान के पुष्कर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. नवंबर में यहां आठ दिनों का मेला लगता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. वहीं इस दौरान आप भी अपने पार्टनर के साथ यहां आ सकते हैं. साथ ही यहां के मेले में आप ऊंट की शाही सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.