देश – सस्पेंस-थ्रिलर से लबालब है तमन्ना भाटिया-जिमी शेरगिल की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर, जानिए कब हो रही रिलीज #INA

Sikandar ka Muqaddar Trailer: बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary)की अपकमिंग फिल्म  ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में जिमी शेरगिल एक पुलिस के रोल निभा रहे हैं, जो लाल हीरे चोरी की गुद्थी को सुलझाते नजर आएंगे. सस्पेंस से भरी इस फिल्म में उनके 3 सस्पेक्ट्स हैं, जिनमें तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी भी शामिल है. 

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ के ट्रेलर की शुरुआत एक फोन से होती है, जो हीरे की चोरी से जुड़ा होता है. इन हीरों की कीमत 50 से 60 करोड़ होती है.  फिर पुलिस ऑफिर का किरदार निभा रहे जिमी शेरगिल की एंट्री होती है, जो चोर को पकड़ने में लग जाते हैं. जिमी को तीन लोगों में शक होता है, जिसमें मंगेश देसाई (राजीव मेहता), कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया)  और सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी ) शामिल होते हैं. फिर इन तीनों को पकड़ने के पीछे जीमी लग जाते हैं. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो  हीरे की चोरी पर फंसी है. आखिर वो चोर को पकड़ पाते हैं या नहीं, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

कब रिलीज होगी ‘सिकंदर का मुकद्दर’? ‘सिकंदर का मुकद्दर’ को आप सिनेमाघरों में नहीं बल्कि घर बैठकर देख सकते हैं. ये फिल्म 29 नवंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का नीरज पांडे ने किया है और इसके प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं. वहीं, शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी के अलावा इस फिल्म में राजीव मेहता, रिधिमा पंडित, दिव्या दत्ता जैसे कलाकार नडर आने वाले हैं. इनकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- पिता से क्यों है इस एक्ट्रेस को इतनी कड़वाहट? सरनेम तक नहीं लगाती, बोलीं- ‘कोई प्यार नहीं…’



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science