देश – 'सारे स्टेट में बैन कर दो, जिंदगी में नहीं गाऊंगा'.., दिलजीत दोसांझ ने नोटिस मामले पर रखी शर्त #INA

सुपरस्टार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में सिंगर का गुजरात में कॉन्सर्ट था. जिसमें उन्होंने तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस पर करारा जवाब दिया है. इस बार दिलजीत इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसमें वह कई स्टेट्स में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं. जिसका नाम ‘दिल लुमिनाटी’ है. 15 नवंबर को सिंगर का हैदराबाद में कॉन्सर्ट था. जिसमें तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है. उन्हें हिदायत दी है कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने ना गाएं. 

दिलजीत ने कसा तंज

वहीं इस नोटिस के बाद सिंगर ने सरकार को करारा जवाब देते हुए कहा – एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है. फैन्स ये बात सुनकर हूटिंग करने लगते हैं. फिर दिलजीत कहते हैं कि इससे बड़ी खुशखबरी एक और है. वो ये कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा. पूछो क्यों नहीं गाऊंगा?

धार्मिक गानों की कोई बात

“इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है. मैंने कई धार्मिक गाने गाएं हैं. पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं. एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा जी पर. लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है. हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है. मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया. मैं गाना गा रहा हूं और बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं. मेरा एक गाना है. 2-4 गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा.”

मैं खुद शराब नहीं पीता

“मैं वो भी नहीं गाऊंगा. आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं. मैं खुद शराब नहीं पीता पर बॉलीवुड के जो सितारे हैं वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता. आप मेरे को छेड़ो मत. मैं जहां जाता हूं, चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं, चला जाता हूं. आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे. ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते हैं. जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएं तो मूवमेंट शुरू हो सकती है. जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहां पर अगर वो सारी अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर दें, तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा. मैं प्रण करता हूं, हो सकता है यें.”

मैं कोई नया कलाकार नहीं

“कोरोना में सब बंद हो गया था. ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब. क्या बातें कर रहे हो आप. आप यूथ को पागल नहीं बना सकते. अच्छा इससे भी अच्छो मौका दूं एक और. जहां-जहां मेरे शो हैं. वहां-वहां आप एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित कर दो यार, मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा. मेरे लिए गानों को बदलना बहुत आसान है. मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं कि आप उसको बोलोगे कि ये गाना नहीं गा सकता. और मैं कहूंगा कि अरे मैं क्या करूंगा. मैं गाने को बदल दूंगा. और गाने में उतना ही मजा आएगा.”

गुजरात सरकार का फैन 

“मुझे नहीं पता, आप लोग कह रहे होंगे कि गुजरात ड्राय स्टेट है. अगर है तो मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूं. मैं खुला सपोर्ट करता हूं गुजरात सरकार का. हम तो चाहते हैं कि अमृतसर भी ड्राय स्टेट बन जाए. मैं ताहता हूं. अब शुरू करते हैं न. आओ मेरे साथ. मैं सारे गाने शराब पर गोने बंद कर दूंगा, आप स्टेट से सारे ठेके बंद कर दो. मेरे 4-5 गाने हैं शराब पर. मैं नहीं गाऊंगा उसको मैं बदल दूंगा. मेरे को क्यों छेड़ रहे हो.” .

ये भी पढ़ें- ‘सच सामने आ रहा है’, PM मोदी ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ की



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News