देश – सावधान! आ गया आफत का सबसे बड़ा अलर्ट, घरों में कैद हो जाएंगे लोग, सड़के हो जाएंगी खाली, हफ्तेभर का राशन-पानी भरने की सलाह #INA
Weather Update: देशभर में ठंग का आगाज हो चुका है. कई इलाकों में तो हार्ड़ कंपा देने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. लेकिन आने वाले दिनों में देश में बारिश व आंधी का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताया जा रहा है. दिल्ली एनसीआर सहित, वेस्ट यूपी व उत्तराखंड में भी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके चलते पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण अंडमान पर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है. इसको लेकर भी आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि लोगों घरों में कैद तक होना पड़ सकता है…
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: लो कट गया क्लेश! करोड़ों किसानों को मिली दोहरी खुशी, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए
दिल्ली में ठंड
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते दिनों के मुकाबले ठंड बढ़ चुकी है. एक बात अच्छी है दिल्ली एनसीआर में हवा का लेवल कुछ सुधार की ओर है. जिस कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के स्तर से नीचे 300 तक आ पहुंचा है. वहीं मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंडी हवा चलती रहेगी. जिससे मौसम में हल्की ठंड महसूस हो सकती है. इसके अलावा भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले तीन दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी..
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
उत्तराखंड की बात करें तो मौसम शुष्क है, लेकिन 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मॉनसून के विदा होने के बाद से राज्य में सूखा मौसम बना हुआ है. बारिश की कमी के कारण ठंड केवल सुबह और शाम महसूस हो रही है. वहीं बिहार में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का अहसास हो रहा है.
तूफान की आहट
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ. जिसके चलते पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण अंडमान पर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है. जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर को यह तूफान गंभीर रूप ले सकता है. इसलिए अभी से अलर्ट रहने की जरूरत है. घरों में राशन पानी भरने तक की सलाह दी गई है. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लेकर असम, मेघालय, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और पुडुचेरी जैसे राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.