देश – Amazon Sale offers में 72% लुढ़क गया Activity Tracker Smartwatch का दाम, अब हेल्थ का ध्यान रखना हुआ आसान #INA

Amazon Sale offers: क्या आप भी अपनी हर एक्टिविटी को मॉनिटर करने वाली स्मार्ट वॉच खोज रहे हैं. जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर कई सारे काम करने की क्षमता रखती हो. तो आप इस ऑर्टिकल की मदद ले सकते है. यहां हमने आपके लिए अमेजन पर मिलने वाली Best Activity Tracker Smartwatch को लिस्ट किया है. यह स्मार्टवॉच आपको सिर्फ टाइम ही नहीं बताती बल्कि इसकी मदद से आप रियल टाइम में अपनी हेल्थ और एक्टिविटी को भी मॉनिटर कर सकते हैं. ये स्मार्टवॉच आपके दैनिक जीवन को सुविधाजनक बनाती है.  

यहां मिलने वाली स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन के साथ सिंक होती हैं और इसमें आपको कई तरह के एडवांस फीचर्स मिलते है. इन स्मार्टवॉच को आप Amazon Top Deals में कम डिस्काउंट के बाद कम कीमत में खरीद सकते है. नये-नये फीचर्स वाली ये स्मार्टवॉच     स्टाइलिश लुक के साथ आ रही है. इसको पुरूष और महिलाए दोनों आसानी से पहन सकते हैं. ये स्मार्टवॉच आपके डेली रूटीन और हेल्थ का भी ध्यान रखती है. भारत में इन स्मार्ट वॉच को काफी खरीदा जाता है. इनके खीस फीचर के कारण लोग इनको खूब पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Top 5 Smart Watch Brands In India से रखे अपने फिटनेस और हेल्थ का ध्यान, मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस

Amazon Sale offers: एक्टिविटी ट्रैकर स्मार्टवॉच में क्या होता है खास?

मार्केट में मिलने वाली ये स्मार्टवॉच आपके दिल का हाल बताएंगी और आपको मेडिकल टेस्ट से पहले अलर्ट करेंगी. अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं तो आप इन स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आपको हार्ट रेट सेंसर मिल जाता है जो समय पर आपको अलर्ट करता है. इसके साथ आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते है. जिसकी मदद से आप इनसे आसानी से बात कर सकते हैं. ऑफिस लुक के साथ आने वाले इन स्मार्टवॉच को आप अमेज़न पर खरीद सकते हैं. 

1. PunnkFunnk D116 Fitness Smart Watch Activity Tracker Smartwatch

पुन्कफंक कंपनी की यह फिटनेस एक्टिविटी ट्रैकर स्मार्टवॉच कई एडवांस फीचर के साथ आ रही है. इसमें आपको स्लीप मॉनिटर, स्टेप काउंटर, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म क्लॉक और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर मिल रहे हैं. इन वॉच को आप Amazon Sale 2024 में 72% डिस्काउंट के बाद मात्र 569 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

PunnkFunnk D116 Fitness Smart Watch Activity Tracker Smartwatch

यहां देखें

इस वॉच को पुरुष, महिला और बच्चें सभी पहन सकते है. इसमें मिलने वाली मल्टी-स्पोर्ट मोड की मदद से आप कैलोरी और दौड़ने की अवधि रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस वॉच में आपको स्किपिंग रोप मोड, सिट-अप मोड, स्लीप मोड मिल रहा है. इसमें आपको कोई कॉलिंग सुविधा नहीं मिल रही है. इइसके डिस्प्ले पर कॉल, कैलेंडर, एसएमएस और महत्वपूर्ण संदेशों को देख सकते है. PunnkFunnk D116 Fitness Smart Watch Activity Tracker Smartwatch Price: 569 Rs

2. Noise Twist Round dial Activity Tracker Smart Watch

ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ के साथ आने वाली यह नॉइज़ ट्विस्ट राउंड डायल स्मार्ट वॉच कई खास फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको 1.38 इंच का TFT डिस्प्ले मिल रहा है. इन वॉच को आप Amazon Sale Today में 71% डिस्काउंट के बाद 1,429 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह वॉच 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आ रही है.

Noise Twist Round dial Activity Tracker Smart Watch

यहां देखें

जेट ब्लैक कलर की यह Activity Tracker Smart Watch 100+ वॉच फेस, IP68 रेटिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ आती हैं. खास फीचर्स के तौर पर इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर, नींद ट्रैकिंग, ऑक्सीमीटर (SpO2), स्ट्रेस मॉनिटर, साइकिल ट्रैकिंग और अलार्म मिल रहा है. Noise Twist Round dial Activity Tracker Smart Watch Price: 1,429 Rs

3. Fastrack New Astor Fs1 Pro Activity Tracker Smartwatch

फास्ट्रैक कंपनी की यह स्मार्टवॉच 1.97 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ रही है. इसमें आपको नेक्स्टजेन चिपसेट लैग फ्री और फास्ट एक्सपीरियंस मिलता है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 58% ऑफ के बाद 2,099 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस वॉच में आपको 100+ स्पोर्ट्स मेड के साथ ही 100+ वॉचफेस भी मिल रही है.

Fastrack New Astor Fs1 Pro Activity Tracker Smartwatch

यहां देखें

विशेष फीचर के तौर पर इसमें आपको मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, फोन कॉल, स्ट्रेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटर मिल जाता है. वॉच में आपको नाइट्रोफास्ट चार्जिंग और एआई वॉयस असिस्टेंस का फीचर भी मिल रहा है. इस वॉच में आपको 5 दिन तक की बैटरी बैकअप मिल जाती है. Fastrack New Astor Fs1 Pro Activity Tracker Smartwatch Price: 2,099 Rs

यह भी पढ़ें: फीचर्स का खजाना है ये Best Laptops Under 1 Lakh, शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा दमदार प्रोसेसर

4. Foronechi Activity Tracker Smartwatch

फोरोनेची कंपनी की यह स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड, सैमसंग, आईफोन सभी से साथ कैपिबल मानी जाती है. कंपनी ने इसको IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया है. एक्टिविटी फिटनेस ट्रैकिंग वाली यह वॉच 1.54 इंच का फुल-टच कलर स्क्रीन मिल रही है. इसको आप Amazon Sale offers में 38% डिस्काउंट के बाद 10,898 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

Foronechi Activity Tracker Smartwatch

यहां देखें

ब्लैक कलर के साथ आने वाली यह Activity Tracker Smart Watch हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर फीचर के साथ आ रही है. वॉच में आपको 210mAh बड़ी बैटरी मिल रही है, जो 2 घंटे की चार्जिंग 13 दिनों से अधिक उपयोग और 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है. यह वॉच आपके स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर नज़र रखती है. Foronechi Activity Tracker Smartwatch Price: 10,898 Rs

5. Noise Twist Go Round dial Activity Tracker Smartwatch

नॉइज़ कंपनी के इस ट्विस्ट गो राउंड डायल स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 1.39 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. यह वॉच मेटल बिल्ड के साथ आ रही है. यह वॉच आपको एलीट ब्लैक कलर में मिल रही है. इसको आप Amazon Sale Today में 70% डिस्काउंट के बाद 1,799 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

Noise Twist Go Round dial Activity Tracker Smartwatch

यहां देखें

इसमें आपको 100+ वॉच फेस के साथ स्लीप ट्रैकिंग, 100+ स्पोर्ट्स मोड और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिल रहा है. कंपनी ने इसको IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया है. इसमें आपको कोई जीपीएस नहीं मिल रहा है. Noise Twist Go Round dial Activity Tracker Smartwatch Price: 1,799 Rs

Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science