देश – Artificial Rain: बिना बादल गुरुग्राम में बारिश कैसे, जानिए- क्या है आर्टिफिशियल रेन, कितना आता है खर्च? #INA

Artificial Rain: गुरुग्राम में आज यानी गुरुवार को उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब बिना बादल ही झमाझम बारिश होने लगी. उनके मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये कैसे मुमकीन हो पाया. ऐसा होने को ‘आर्टिफिशियल रेन’ या ‘क्लाउड सीडिंग’ कहा जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘कृत्रिम वर्षा’ क्या होती है और इसके करवाने में कितना खर्चा आता है. हालांकि, गुरुग्राम में हुई ‘नकली बारिश’ स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करके की गई थी.

ये भी पढ़ें: Multiple Myeloma: क्या है मल्टीपल मायलोमा, जिससे जूझ रही थीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, दी गई अंतिम विदाई 

आर्टिफिशियल रेन पहले चीन, UAE, रूस जैसे देशों में देखी जाती थी. कुछ सालों से भारत में भी इसका देखा जा रहा है. कारण, शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण है. आर्टिफिशियल रेन को वायु प्रदूषण से निपटने के कारगर तरीके के रूप में देखा जाता है. हालांकि अभी तक इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं.

गुरुग्राम के सेक्टर 82 की प्राइमस सोसाइटी में नकली बारिश को किया गया है. ये बारिश स्प्रिंकलर के जरिए से की गई थी. इसके अलावा एक अन्य प्रक्रिया भी है, जिसमें कुछ कैमिकल्स की मदद से ‘नकली बारिश’ की जाती है. 

कैसे होती है आर्टिफिशियल रेन? 

आर्टिफिशियल रेन यानी कृत्रिम बारिश की एक वैज्ञानिक प्रक्रीया है, जिसमें आसमान में एक तय ऊंचाई पर सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस और साधारण नमक को बादलों में छोड़ते हैं. ये काम विमान, बैलून या रॉकेट से किया जा सकता है. इस प्रक्रिया को ही क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) का कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: Kemi Badenoch: कौन हैं केमी बेडेनॉच, जो ऋषि सुनक की जगह बनीं कंजर्वेटिव पार्टी की नेता, रचा ये इतिहास

इससे बादलों का पानी जीरो डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो जाता है जिससे हवा में मौजूद पानी के कण जम जाते हैं. कण इस तरह से बनते हैं जैसे वो कुदरती बर्फ हों. इसके बाद बारिश होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर दिल्ली में कृत्रिम बारिश करवाई जाती है, तो उस पर करीब 10 से 15 लाख रुपये का खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें: Iron Beam: क्या है आयरन बीम, जिसे बना रहा इजरायल, खतरनाक इतना कि ईरान-हिजबुल्लाह-हमास के उड़ जाएंगे छक्के!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News