देश – BJP ने नहीं छोड़ा जाट का साथ, हरियाणा कैबिनेट में सीएम सैनी ने कैसे बनाया बैलेंस? – #INA

हरियाणा की नई सरकार की कैबिनेट का गठन हो चुका है। बड़ा सवाल था कि क्या इस कैबिनेट में जाट समुदाय को भी जगह मिलेगी? वजह, चुनाव में जाट पूरी तरह से कांग्रेस के पीछे लामबंद हो गए थे। लेकिन भाजपा ने जाट का साथ नहीं छोड़ा है। ओबीसी, दलित, अहीर, गुर्जर समेत अन्य जातियों के साथ भाजपा ने जाट समुदाय को भी साधने की कोशिश की है। इस चुनाव में कांग्रेस के पीछे लामबंद हुए जाट समुदाय से भी सैनी कैबिनेट में दो मंत्री बने हैं। जाट हरियाणा की आबादी में संख्या बल के लिहाज से चौथे नंबर हैं। जाट समुदाय के दो मंत्री हैं, श्रुति और पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा। यह भी गौरतलब है कि ढांडा और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ही दो मंत्री हैं जो पिछली सैनी सरकार में भी मंत्री थे और चुनाव जीतने में सफल रहे। इसमें भी ढांडा एकमात्र नाम हैं, जिन्हें इस कैबिनेट में फिर से शामिल किया गया है।

Table of Contents

इस बार कैबिनेट में सबसे ज्यादा तवज्जो ओबीसी समुदाय के नेताओं को दी गई है। इनमें सीएम सैनी के अतिरिक्त बादशाहपुर विधायक राव नरबीर सिंह, बड़वाला विधायक रनबीर सिंह गंगवा, तिगांव विधायक राजेश नागर और आरती शामिल हैं। जहां गंगवा कुम्हार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, वहीं आरती और नरबीर अहीर। इसके अलावा नागर गुर्जर हैं। कैबिनेट में आरती और नरबीर को शामिल किए जाने का भी महत्व है। माना जा रहा है कि ऐसा करके भाजपा दक्षिणी हरियाणा को अधिक प्रतिनिधित्व देने के प्रयास में है। यह वही इलाका है, जिसने 2014 से पार्टी की जीत में काफी अहम भूमिका निभाई है।

इस बार जाटों की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने दलित वोटरों पर फोकस किया था। दलित वोटरों का ध्यान रखते हुए पार्टी ने इस बार वाल्मिकि जयंती पर शपथ-ग्रहण का कार्यक्रम रखा। सीएम सैनी शपथ लेने से पहले पंचकुला के वाल्मिकि मंदिर भी पहुंचे थे। इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर के समय से ही भाजपा के वोटर रहे पंजाबी समुदाय को भी अनिल विज के रूप में कैबिनेट में प्रतिनिधित्व दिया गया है। गोहाना विधायक अरविंद शर्मा और पलवल के गौरव गौतम के रूप में कैबिनेट में दो ब्राह्मण भी कैबिनेट में हैं। इसके अलावा बनिया समुदाय से फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल और राजपूत फेस के तौर पर रादौर विधायक श्याम सिंह राणा हैं।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News