देश – Bomb Threats: 20 से ज्यादा विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप #INA
Bomb Threats: पिछले कुछ दिनों से देश की अलग-अलग एयरलाइंस के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. इस बीच शनिवार को 20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. हालांकि अभी तक किसी भी विमान से कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. हालांकि धमकियां मिलने के बाद एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
आज इन एयरलाइंस के विमानों को मिली धमकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार (19 अक्टूबर) को एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा एअर लाइंस, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एअर के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. बम की धमकी मिलने के बाद कुछ विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी कराई गई है. जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल, जोधपुर से दिल्ली और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट शामिल है.
अफवाह निकली बम की धमकी
बताया जा रहा है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई-जयपुर फ्लाइट की भी शनिवार तड़के आपातकालीन लैंडिंग कराई गई, उसके बाद विमान की जांच की गई लेकिन जांच में बम की धमकी सिर्फ अफवाह निकली. इस विमान में कुल 189 यात्री सवार सफर कर रहे थे, वहीं दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के एक विमान को भी शनिवार को बम की धमकी मिली. इसके बाद विमान को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया. जहां जांच के बाद विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.