देश – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर्स ही नहीं… इन 5 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर भी होगी पैसों की बारिश #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार ऑक्शन काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें भारत के अलावा दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार विकेटकीपर्स के साथ-साथ ऑलराउंडर्स पर भी सबकी नजरें रहने वाली है. ऐसे में 5 खतरनाक विदेशी ऑलराउंडर्स हैं जिनपर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश होने वाली है.
मार्कस स्टोइनिस
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिलीज कर दिया था. हालांकि लखनऊ सुपर जाइट्ंस के लिए स्टोइनिस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, लेकिन फिर भी उन्हें रिटेन नहीं किया गया. अब स्टोइनिस IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. CSK, DC, KKR, RCB और PBKS जैसी टीमें उन्हें मोटी रकम दे सकती है.
सैम करन
पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर सैम करन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. PBKS ने सैम करन को पिछले सीजन में 18.50 करोड़ रुपए दिए थे. हालांकि, IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ी को रिटेन किया. ऐसे में अब सैम करन मेगा नीलामी का हिस्सा बनेंगे और RCB, DC और KKR जैसी टीमे उनपर बड़ा दांव लगा सकती है.
कैमरून ग्रीन
RCB ने कैमरून ग्रीन को IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद RCB ने उन्हें पिछले सीजन में मुंबई से 17.50 करोड़ रुपए में ट्रेड किया था. ग्रीन अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जहां एक बार फिर इनपर पैसों की बारिश हो सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल
आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया. IPL 2024 में मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. यही कारण है कि RCB ने उन्हें रिटेन नहीं किया. हालांकि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को बड़ी रकम मिल सकती है, क्योंकि वो विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इसके अलावा वह एक शानदार फील्डर भी हैं.
टिम डेविड
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 मेगा नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड को रिलीज कर दिया था. टिम डेविड अपने पावर हिटिंग के साथ-साथ पार्ट टाइम बॉलिंग और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. Mumbai Indians ने पिछले बार उन्हें 8.25 करोड़ रुपए दिए थे. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I सीरीज पर आईपीएल टीमों की नजर, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत, अय्यर और केएल राहुल नहीं, मेगा ऑक्शन से पहले इस भारतीय खिलाड़ी की है सबसे ज्यादा चर्चा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली नहीं…,आईपीएल 2025 में इन उम्रदाज खिलाड़ियों की होगी सबसे ज्यादा चर्चा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.