देश – IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा, RCB मैनेजमेंट के बयान से बढ़ा सस्पेंस #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है. आरसीबी ने अपने सबसे पुराने खिलाड़ी विराट कोहली पर अपना भरोसा बरकररा रखा है और 21 करोड़ की बड़ी रकम पर उन्हें रिटेन किया है. इस तरह आईपीएल के इतिहास में कोहली सबसे ज्यादा फिस लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रिटेंशन के साथ ही चर्चा ये भी है कि कोहली अगले सीजन में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अब इस पर मैनेजमेंट का बयान आया है जिसने फैंस के बीच सस्पेंस वाली स्थिति पैदा कर दी है. 

आरसीबी मैनेजमेंट का बयान

विराट कोहली को एक बार फिर से आरसीबी का कप्तान बनाए जाने की चल रही खबरों के बीच आरसीबी मैनेजमेंट की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबाट ने कहा है कि, मेरे बयान से फैंस को दुख होगा लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि हमने आरसीबी की कप्तानी को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं. ऑक्शन के बाद ही हम टीम के अगले कप्तान के रुप में अंतिम रुप से कोई निर्णय ले पाएंगे. 

चर्चा जोरों पर

रिटेंशन लिस्ट जारी होने के पहले ये चर्चा जोरों पर थी कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करना चाहते हैं. उन्होंने खुद ही इसके लिए आरसीबी मैनेजमेंट से बात की है और मैनेजमेंट की तरफ से उनके अनुरोध को मान लिया गया है. लेकिन आरसीबी के निदेशक की तरफ से जो खबर आई है वो बिल्कुल इसके विपरीत है. ये खबर उन फैंस के लिए भी झटका है जो कैप्टन विराट को एक बार फिर से फिल्ड पर देखने के लिए बेचैन थे.

9 साल की है कप्तानी

विराट कोहली ने अपना आईपीएल करियर 2008 में आरसीबी से ही शुरु किया था. 2013 में उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी. 2013 से 2021 तक वे आरसीबी के कप्तान रहे थे. इस दौरान आरसीबी ने 2016 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें उसमें हार का सामना करना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रिटेंशन के बाद पर्स में बचे सिर्फ 45 करोड़, ऑक्शन में फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम, नहीं तो कमजोर रह जाएगी ये टीम

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के इस घातक गेंदबाज पर जोर लगाएगी मुंबई इंडियंस, रोहित-हार्दिक-सूर्या से है खास कनेक्शन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News