देश – Jammu-Kashmir: मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला ने ले लिया बड़ा फैसला, पुलिस चीफ को दे दिए निर्देश #INA

जम्मू-कश्मीर को लंबे समय बाद अपना मुख्यमंत्री मिल गया है. उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला ले लिया. उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि जब वे सड़क से यात्रा कर रहे हैं तो उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर नव बनाया जाए और न ही ट्रैफिक को रोका जाए. ऐसा इसलिए कि लोगों को असुविधा न हो. 

यह खबर भी पढ़ें- Bahraich में मिश्रा को गोली मारने वाला सलमान पुलिस का करीबी, इसलिए पथराव होने पर देखती रही, इस गाने पर हुआ था विवाद

दूसरी बार मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर कहा कि  मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस से बात की है. मैं जब सड़क से गुजरुं तो कोई भी ग्रीन कॉरिडोर बनाने की आवश्यकता नहीं है. मैंने निर्देश दिए हैं कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम किया जाए. सायरन का इस्तेमाल भी कम से कम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लाठी लहराने या फिर आक्रमक इशारे का इस्तेमाल करना पूरी तरह से टाल देना चाहिए. 

यह खबर भी पढ़ें- Jaishankar Pakistan Visit: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दूसरी बार जयशंकर से की मुलाकात, हाथ मिलाकर जताई खुशी

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि मैं अपने कैबिनेट के सहयोगियों से भी यही उदाहरण पेश करने के लिए कह रहा हूं. हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए. हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं. उन्हें असुविधा देने के लिए नहीं. 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ, आज पांच और विधायकों ने शपथ ली

  1. सतीश शर्मा (निर्दलीय)
  2. सकीना इटू (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
  3. जाविद डार (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
  4. सुरिंदर सिंह चौधरी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
  5. जाविद राणा (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

बता दें, अभी चार कैबिनेट पद खाली हैं और विस्तार होने के बाद भरे जाएंगे.

यह खबर भी पढ़ें- Haryana: यह कद्दावर नेता बन सकता है हरियाणा का मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर

कांग्रेस-एनसी को 48 सीचें

गौरतलब है कि सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटों पर जीत हासिल की. प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस को छह सीटें मिलीं हैं.

यह खबर भी पढ़ें- गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप पर इस्राइल ने किया ताबड़तोड़ हमला, बड़ी संख्या में मारे गए फलस्तीनी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science