देश – Maharashtra: होगा बड़ा बदलाव! 29 साल बाद क्या CM कुर्सी पर काबिज होंगे शरद पवार? सामने आ रहे संकेत #INA

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बुधवार को आए पोल ऑफ पोल्स के रुझाने ये दर्शाते हैं कि महाराष्ट्र में बड़ा बदलाव होने वाला है. अंतिम चुनाव नतीजे कुछ भी रहे हैं, लेकिन अभी जिस बात के इर्द-गिर्द सबसे अधिक चर्चा हो रही है कि वो ये है कि 29 साल बाद क्या शरद पवार सीएम की कुर्सी पर काबिज होंगे. इसका जवाब महाराष्ट्र में बन रहे सियासी समीकरणों में दिख रहा है. आइए उन संकेतों के बारे में जानते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 145 सीटें चाहिए होंगी.

जरूर पढ़ें: Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

पहला संकेत: चुनाव में पवार की स्थिति

राजनीति के चाणक्य शरद पवार की अगुवाई ने एनसीपी (SP) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के बैनर तले चुनाव लड़ा है, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (UBT) भी शामिल हैं. 288 विधानसभा सीटों में से 89 पर शरद पवार चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र को लेकर जितने भी एग्जिट पोल आए हैं उन सभी में शरद पवार को करीब 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर ये अनुमान सही साबित होता है कि शरद पवार के पास सत्ता की चाबी रहेगी. जैसा कहा जा रहा है कि शरद पवार इस स्थिति को भुनाने से चूकेंगे नहीं.

जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा ‘अद्भुत’ हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा

दूसरा संकेत: सरकार बनाने को है कम समय

मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है, जबकि चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. ऐसे में नई सरकार गठन के लिए सिर्फ 3 दिन का समय ही होगा. अगर इन तीनों के भीतर सरकार बनाने का दावा नहीं पेश किया गया तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए सभी दल जल्द से जल्द सरकार बनाना चाहेंगे. शरद पवार इस सिचुएशन का फायदा उठा सकते हैं. जैसा उन्होंने 2019 में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर उठाया था. तब शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में गृह और वित्त जैसे कई अहम पद अपने पास रख लिए थे. 

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

तीसरा संकेत: सीएम फेस का घोषित नहीं होना

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है. दोनों गठबंधनों ने बिना सीएम चेहरे का ऐलान किए चुनाव लड़ा है. शरद पवार के लिए ये बात उनके सीएम बनने की राह को खोल सकती है. वजह, शरद पावर के महाराष्ट्र में हर पॉलीटिकल पार्टी के साथ अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं. वे अपने राजनीतिक रिश्तों में न काहू से दोस्त न काहू से बैर वाला फॉर्मूला अपनाते हैं. उदाहरण के लिए 2014 में बीजेपी को समर्थन देने वाले शरद पवार 2019 में उद्धव के साथ चले गए. अगर विखंडित जनाधार आता है, तो शरद पवार इस स्थिति का फायदा उठा सकते हैं.

जरूर पढ़ें: Big News: बड़े बदलाव की बड़ी तैयारी, मोदी सरकार संसद शीतकालीन सत्र में करेगी कमाल, पास होंगे ये ऐतिहासिक बिल!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News