देश – Mayank Yadav: 'भूल जाओ इंटरनेशनल मैच है…' मयंक यादव को डेब्यू से पहले दिग्गज ने दी थी अहम सलाह #INA

Mayank Yadav: ग्वालियर में भारत ने बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच को 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव खूब चर्चा में रहे. उन्होंने रफ्तारभरी गेंदें फेंकी, जिसने सबके होश उड़ा दिए. मयंक ने अपने डेब्यू के बाद कहा कि गौतम गंभीर ने मुझे सलाह दी थी कि भूल जाइए कि ये कोई इंटरनेशनल मैच है.

मयंक यादव का हुआ ड्रीम डेब्यू

IPL 2024 में अपनी रफ्तार से सुर्खियों में आए मयंक यादव को आखिरकार टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल गया. रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मयंक ने ग्वालियर में ड्रीम डेब्यू किया. उन्होंने तमतमाती हुई गेंदें फेंकी और कमाल की गेंदबाजी से बांग्लादेश के होश उड़ा दिए. मयंक ने इस मैच में अच्छा स्पेल फेंका. जहां, उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 

मयंक यादव ने क्या कहा?

मैच जीतने के बाद मयंक यादव ने अपनी मन की बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान उस शख्स के बारे में भी बताया, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा मोटिवेट किया और वो कोई और नहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. गंभीर ने मयंक को डेब्यू से पहले एडवाइस दी थी कि वह ये सोचें ही नहीं कि वह कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. 

मयंक यादव ने हेड कोच द्वारा दी गई सलाह को लेकर कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि बुनियादी बातों पर टिके रहें और वही करें जो आपके लिए अतीत में कारगर रहा है. इस तथ्य पर ज्यादा ना सोचें कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है.”

अपनी स्पीड के बारे में बोले मयंक

मयंक यादव अपनी रफ्तार को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में भी उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी. मैच खत्म होने के बाद मयंक ने अपनी वापसी को लेकर कहा, “इस सीरीज ने चोट के बाद मेरी वापसी को चिह्नित किया. मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था और फिर सीधे अपना डेब्यू किया. इसलिए मैं थोड़ा ज्यादा नर्वस था. मैं तेज गेंदबाजी करने के बजाए सही लेंथ पर गेंद फेंकने के लिए दृढ़ था. मैंने अपनी स्पीड के बारे में सोचा ही नहीं, बस कम से कम रन लुटाने की कोशिश की.”

ये भी पढ़ें: Faf du Plessis: फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने की गलती अब नहीं करेगी RCB, वरना होगा बड़ा नुकसान!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News