देश – Nayanthara के ओपन लेटर पर धनुष के पिता का पलटवार, बोले- पीठ पीछे बोलने वाले… #INA

Table of Contents

Dhanush Nayanthara controversy update: साउथ के दो दिग्गज स्टार्स में जंग छिड़ गई है. एक्टर धनुष और लेडी सुपरस्टार नयनतारा में विवाद हो गया है. दोनों एक फिल्म के शूटिंग सीक्वेंस को लेकर झगड़ रहे हैं. नयनतारा ने धनुष के खिलाफ एक ओपन लेटर शेयर किया था जिसपर अब धनुष के पिता कस्तूरी राजा का रिएक्शन सामने आया है. कस्तूरी राजा ने मंगलवार, 19 नवंबर को अपने बेटे के खिलाफ नयनतारा के वायरल वायरल ओफन लेटर पर नाराजगी जताई है. TOI  के समय पोर्टल के मुताबिक, कस्तूरी राजा ने वायरल लेटर में किए गए नयनतारा के सभी दावों को झूठा बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि नयनतारा ने उनसे या बेटे धनुष से संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की. 

ये भी पढ़ें- लड़की ने दिलजीत को पकड़कर चूमा फिर पहना दी अंगूठी, शादीशुदा सिंगर का ऐसा था रिएक्शन

धनुष के पिता ने नयनतारा को बताया झूठा
फिल्म डायरेक्टर कस्तूरी राजा ने तमिल में कहा, “हमारे लिए काम महत्वपूर्ण है. हम आगे बढ़ रहे हैं, जो लोग हमारा पीछा करते हैं या जो हमारी पीठ पीछे हमारे बारे में बात करते हैं, उन्हें जवाब देने का समय नहीं है. मेरी तरह, मेरा बेटा भी केवल काम पर फोकस करता है. उन्होंने कहा कि नयनतारा ने जो कहा कि वो दो साल से NOC मिलने का इंतजार कर रही थीं. ये सही जानकारी नहीं है. उनके सभी दावें झूठे हैं. नयन ने मुझसे या मेरे बेटे धनुष से संपर्क नहीं किया तो फिर वह ऐसा कैसे कह सकती हैं?”

क्या है पूरा मामला? 
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने शनिवार इंस्टाग्राम पर धनुष के नाम तीन पन्नों का ओपन लेटर शेयर किया था. इसमें उन्होंने धनुष पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर एक्ट्रेस की डॉक्युमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. धनुष ने नयनतारा से इस डॉक्युमेंट्री में उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की शूटिंग क्लिप को शामिल करने पर 10 करोड़ का कॉपीराइट नोटिस भेज दिया था. इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं और उनके साथ विजय सेतुपति भी हैं.

ये भी पढे़ं- Vikrant Massey ने यूपी सीएम योगी से की मुलाकात, लखनऊ आवास से वायरल हुई फोटोज

मुद्दा ये है कि ‘नानुम राउडी धान’ नयनतारा की फिल्म है इसलिए उन्होंने अपनी डॉक्युमेंट्री में इसे शामिल किया है. लेकिन धनुष ने इसके लिए उन्हें परमिशन नहीं दी.  धनुष ने डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर देखने के बाद नयन को नोटिस भेज दिया. इसे देखकर एक्ट्रेस भड़क गई थीं. ओपन लेटर में नयनतारा ने धनुष को ‘अत्याचारी’ और एक छोटा दिल वाला इंसान कह डाला था.

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. जान्हवी कपूर से लेकर महेश बाबू ने लेडी सुपरस्टार की जर्नी को सराहा है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News