देश – NDA Conflict: चेतन आनंद के सवालों का चिराग पासवान ने दिया जवाब, 2025 में NDA की होगी बड़ी जीत #INA

NDA Conflict: बिहार में एनडीए नेताओं के बीच सबकुछ ठीक होने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. एनडीए के दो नेता आमने-सामने आ चुके हैं. आनंद मोहन के बेटे व विधायक चेतन आनंद ने चिराग पासवान से सवाल किया था कि वो बता दें कि वह एनडीए में हैं भी या नहीं.

चिराग पासवान ने चेतन आनंद को दिया जवाब!

जब चिराग पासवान से यह सवाल किया गया तो उन्होंने इस सवाल को इग्नोर कर दिया और साथ ही कहा 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया. आगे बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हम 2025 चुनाव में 200 से 25 ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे और भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे. 

यह भी पढ़ें- इशारों-इशारों में CM नीतीश और तेजस्वी के बीच हुई बात, बुझे वाला बुझ ता…

2025 में NDA की होगी बड़ी जीत

बता दें कि बिहार में हुए उपचुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. एनडीए ने सभी चारों सीट इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी पर जीत दर्ज की. उपचुनाव में जीत के बाद से एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. एनडीए कार्यकर्ता अभी से 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. 

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव होंगे आमने-सामने

हालांकि चिराग पासवान कई बार पार्टी से अलग अपना मत रख चुके हैं. इसे लेकर कई बार सियासी कयास लगाया जा चुका है कि चिराग एनडीए गठबंधन से अलग हो सकते हैं. इस बीच चिराग ने एक बार फिर से एनडीए के साथ मजबूती से बने रहने की बात कही है. खैर, राजनीति में कब-क्या हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. एनडीए की बात करें तो विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. वहीं, इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News