देश – Rajya Sabha Polls: राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, इस दिन होगा मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट #INA

Rajya Sabha Polls: महाराष्ट्र और झारखंड में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अभी तक शपथ नहीं ली है. इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए भी अधिसूचना जारी दी.  मंगलवार (26 नवंबर) को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. बता दें कि देश के किसी ना किसी कोने में हर साल चुनाव होते हैं. जिन्हें कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है.

कब जारी होंगे राज्यसभा चुनाव के नतीजे

बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है. जबकि चुनावी नतीजे भी इसी दिन यानी 20 दिसंबर को ही जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है, लेकिन लोकसभा के सदस्यों का कार्यकार पांच वर्ष का होता है. संसद के उच्च सदन राज्यसभा को कभी भंग नहीं किया जाता लेकिन लोकसभा को भंग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: क्या बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर भीड़ में हुआ हमला, चेहरे पर आई चोट

किस राज्य की कितनी सीटों पर होगा चुनाव

बता दें कि राज्य सभा की जिन 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होगा उनमें आंध्र प्रदेश की तीन सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा की भी एक-एक सीट पर अगले महीने चुनाव कराए जाएंगे. बता दें कि ये सभी 6 सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra CM Name Disclosed: एकनाथ शिंदे ने दिया CM पद से इस्तीफा, इस नाम पर बन गई सहमति!

राज्य सभा में हैं 250 सीटें

वर्तमान में राज्यसभा में कुल 250 सीटें हैं. इनमें से 238 सीटों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होगा है. जबकि 12 सदस्यों का चयन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नाम- निर्देशित किए जाते हैं. वहीं लोकसभा के 445 में से 243 सीटों पर चुनाव जनता के मत के माध्यम से होता है वहीं दो सीटों के लिए सदस्यों का चयन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर फंसा पेंच! शिंदे ने उठाया ये कदम, क्या बोले रामदास आठवले



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News