देश – Salman Khan: ‘पांच करोड़ दो, नहीं तो सलमान की हालत बाबा सिद्दीकी से बदतर कर देंगे’, धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार #INA

सलमान खान को धमकाने और पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. युवक की गिरफ्तार झारखंड के जमशेदपुर से हुई है. वह एक सब्जी विक्रेता है. दरअसल, 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद शुरू हुई जांच के बाद यह गिरफ्तार की गई है. 

यह खबर भी पढ़ें- ‘भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं King Charles, दिल में भारत के लिए विशेष स्थान’, किंग के जन्मदिन पर ब्रिटेन का बयान

अब जानें, सलमान को क्या दी थी धमकी

पुलिस ने बताया कि जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की सहायता से हमने धमकाने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार किया. आगे की पूछताछ के लिए उसे मुंबई लाया जाएगा. सलमान खान को दी गई धमकी में दावा किया गया था कि जब तक सलमान खान वसूली के पांच करोड़ रुपये नहीं दे देते, तब तक उनकी जान को खतरा है. 

यह खबर भी पढ़ें- UP Madarsa: उत्तर प्रदेश के 491 मदरसे होंगे बंद! योगी सरकार ने एटीएस को सौंपी जांच

धमकी देने वाले ने साफ किया था कि अगर सलमान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी हमेशा के लिए खत्म करना चाहते हैं तो सलमान को पांच करोड़ देने होंगे. उसने कहा था कि धमकी को हल्के में न लें. आरोपी ने धमकाते हुए आगे कहा कि अगर सलमान ने पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतक कर दी जाएगी.  

बाद में आरोपी ने कहा- मैसेज गलती से भेजा था

मजे की बात है कि 21 अक्टूबर को धमकी देने वाले युवक ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया और कहा कि पहले वाला मैसेज गलती से भेजा था और उसे माफ कर दिया जाए. हालांकि, अधिकारियों ने धमकी को गंभीरता से लिया और अपनी जांच जारी रखी. \

यह खबर भी पढ़ें- Canada: भारत से पंगा लेकर फंंसे जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग, पार्टी नेताओं ने दे दिया अल्टीमेटम

पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा

बता दें, सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खाना एक बार फिर से बिग बॉस-18 की शूटिंग पर लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले तो वे मौजूदा हालातों के कारण वापस नहीं आना चाहते थे पर अपने काम के कारण उन्हें वापस आना पड़ा क्योंकि वह बंधा हुआ महसूस कर रहे थे. गौरतलब है कि सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में सलमान के बांद्रा वाले घर में गोलीबारी की थी.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News