देश – Stock Market: आखिरी समय में क्यों गिरा बाजार? जानें सेंसक्स में बड़े उलटफेर के तीन कारण #INA

शेयर बाजार में मंगलवार को दिनभर तेज उछाल देखा गया. सेंसेक्स-निफ्टी में तेज उभार देखा गया. एक समय में BSE Sensex 1000 अंक से अधिक उछाल देखा गया. वहीं NSE Nifty ने भी 300 अंकों की छलांग लगाई. मगर अंतिम समय में पासा पलट गया. दोनों ही इंडेक्स ने शुरुआती तेजी में मंदी आ गई. बाजार बंद होने पर एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 239 अंक की तेजी लेकर 77,578 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 64 अंक की बढ़त को लेकर बंद हुआ. 

आखिरी समय में गिरे इंडेक्स से शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन लंबे वक्त से जारी गिरावट पर ब्रेक लगी. मगर Sensex-Nifty की शुरुआत तेजी मार्केट क्लोज होते-होते मंद पड़ गई. मंगलवार को सेंसेक्स अपने बीते बंद 77,339.01 से करीब 200 अंक की तेजी लेते हुए 77,548 के स्तर पर ओपन हुआ. आधे दिन के कारोबार में ही 1050 अंक से अधिक के उछाल के साथ 78,451.65 के स्तर पर गया.

ये भी पढ़ें:  दिल दहला देने वाली घटना! मां ने भूखा और निवस्त्र करके 13 वर्ष की लड़की को किया टॉर्चर, शव पर मिले गंभीर जख्म

मगर अंतिम कारोबारी घंटे में अचानक इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया. अंत में ये 239.38 अंक की तेजी को लेकर 77,578.38 के स्तर पर बंद हो गया. सेंसेक्स दिन   के हाई लेवल से 850 अंक फिसलकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी इंडेक्स की, तो इसका हाल सेंसेक्स की तरह रहा. 

NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,453.80 की तुलना में चढ़कर 23,529.55 के स्तर पर कारोबार आरंभ किया. ये करीब 300 अंक की तूफानी तेजी के संग 23,780.65 के स्तर पर गया था. इस तरह मार्केट क्लोज होने पर ये बढ़त करीब खत्म हो गई. निफ्टी 23,518.50 के स्तर पर बंद हो गया. 

1591 कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार के बाद अंत में 2197 कंपनियों के ऐसे रहे, जिनके शेयर ग्रीन निशान पर बंद हुए. वहीं 1591 कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. इन्होंने लाल निशान पर कारोबार खत्म किया. इस दौरान 95 शेयर ऐसे हैं, जिनकी स्थिति में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं देखा गया. 

सबसे अधिक भागने वाले शेयर में M&M, Trent, Tech Mahindra, HDFC Bank    और Eicher Motors रहे हैं. वहीं जबकि निफ्टी में SBI Life Insurance, HDFC Life, Reliance Industries, Tata Consumer और Hindalco के शेयर फिसलकर बंद हो गए हैं. मंगलवार को बाजार में आई तेजी वजह के बीच मीडिया, ऑटो, रियल्टी, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया. ये शेयर 0.5 फीसदी से 2.5 फीसदी तक तेजी पर रहे. मेटल, ऑयल एंड गैस सहित पीएसयू स्टॉक्स 0.5 फीसदी तक फिसल गए. BSE Midcap और BSE Smallcap 1 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए. 

शेयर बाजार में कारोबार पर ब्रेक लग गया 

अब शेयर बाजार में अचानक सेंसेक्स-निफ्टी के फिसलने के कारणों का पता किया जा रहा है. इसके एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. इनमें एक महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस वजह से शेयर बाजार में कारोबार पर ब्रेक लग गया है. इस चुनाव से ठीक पहले उछले बाजार पर निवेशक भी हैरान थे. वे कन्फ्यूज दिखे कि ये तेजी जारी रहने वाली है या चली जाने वाली है. ऐसे में बिकलावी का सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा. इसका असर मार्केट के बंद होते दिखाई देने लगा. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News