देश – Viral Pakistani Bikini Girl Video : पाकिस्तानी लड़की का बिकनी अवतार, देख पाकिस्तानियों को लगा सदमा! #INA
सोशल मीडिया की दुनिया में हर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे सामने आते हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कई बार तो वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद भी यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में खासकर भारत में लोगों को हैरान कर दिया है.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला को देखा जा सकता है. इस महिला को देख हर कोई शॉक्ड में हैं कि क्या सच में पाकिस्तान की, कोई महिला ऐसे कपड़े पहन सकती है?
सोशल मीडिया पर कर लिया कब्जा
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल है, जिसने दो दिनों से सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है. हर कोई रोमा के इस अंदाज को देख शॉक्ड है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये वीडियो क्यों गद्दर काट कर रहा है? दरअसल, रोमा के बिकनी का अवतार देख हर कोई चकित हैं क्योंकि आमतौर पर पाकिस्तानी मॉडल इतना खुलकर नहीं आती हैं. जैसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोमा बिकिनी में रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने भारत के लोगों को हैरान तो किया ही है लेकिन पाकिस्तान में खलबली मचा दी है.
Wow ! #Pakistan 🇵🇰 is crossing barriers & Rules !! Pakistani Model participated at Miss World Grand Show. #RomaMichael is looking Sexy & Stunning in Bikni. She has Perfect Lahori Body !! Thank you Ex PM #ImranKhan for modernize Pakistan. 😄😝 pic.twitter.com/ZmtjYYcLXP
— Umair Sandhu (@UmairSandu) October 22, 2024
पाकिस्तानियों कर दिया ट्रोल
बता दें कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के रैंप पर रोमा माइकल बिकनी पहनकर लोगों को चौंकाया है. रोमा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो पोस्ट करते ही कुछ ही घंटों में वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया. लेकिन वीडियो वायरल तो हुआ लेकिन रोमा को बाद में वीडियो डिलीट भी करना पड़ गया. इस वीडियो को इंडिया में देखने के बाद लोगों तारीफ की थी लेकिन पाकिस्तानी यूजर्स ने रोमा को ट्रोल कर दिया, जिसके कारण उन्हें ये वीडियो अपने आईटी डिलीट करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- “तो लॉरेंस सुन तू अभी बहुत बच्चा है…” शख्स ने खुलेआम Lawrence बिश्नोई की दी धमकी!
आखिर कौन हैं रोमा माइकिल?
अब इतना जान लिया तो थोड़ा बहुत रोमा माइकिल के बारे में जान लीजिए. रोमा माइकिल पाकिस्तानी मॉडल हैं. रोमा एक इंजीनियर हैं. जिन्होंने साउथ एशिया यूनिवर्सिटी से टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा एक सोशल मीडियो इंफ्यूलेंसर हैं. इसके अवाला उन्होंने मिस ग्रैंड पाकिस्तान 2024 और मिस चार्म पाकिस्तान 2023 जैसी कई प्रतियोगिताएं भी जीती हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.