नील नितिन मुकेश के छोटे भाई ने गुपचुप तरीके से की शादी, जानें कौन हैं नमन की दुल्हनिया #INA
Neil Nitin Mukesh Brother Marriage: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) के छोटे भाई की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. नमन नितिन मुकेश (Naman Nitin Mukesh Wedding)ने उदयपुर में मंगेतर त्रिशोना सोनी (Trishona Soni)के साथ गुपचुप सात फेरे ले लिए हैं. 3 दिन तक चली इस शादी की रस्मों में नितिन मुकेश के परिवार, रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल हुए थे.
हल्दी, संगीत की फोटो-वीडियो वायरल
नमन नितिन मुकेश और त्रिशोना सोनी की शादी बेहद ही ग्रैंड तरीके से की गई. उदयपुर में कपल के शादी का फंक्शन 10 नवंबर से शुरू हो गया था. सबसे पहले दिन वेलकम डिनर हुआ था. फिर 11 नवंबर को मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम रखा गया था. जिसकी ढेर सारी फोटोज और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिर 12 नवंबर को दोपहर में लाइव डीजे और हल्दी सेरेमनी की गई थी. फिर शाम को कपल ने साथ फेरे लिए. त्रिशोना सोनी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई सारी फोटो, वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वो शादी के जोड़ो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दुल्हा-दुल्हन ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट कैरी किए हैं.
क्या करती हैं त्रिशोना सोनी?
नमन नितिन मुकेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल ल2019 में ‘बायपास रोड’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. वो रेस 2 फिल्म के लिए डायरेक्टर अब्बास मस्तान को असिस्ट कर चुके हैं. इसके अलावा भी वो कई डायरेक्टर्स संग काम कर चुके हैं. वहीं, त्रिशोना सोनी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी है. उन्हें काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में देखा गया. जहां उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद भी किया था.
ये भी पढ़ें- ‘शक्तिमान’ के किरदार के लायक नहीं टाइगर श्रॉफ? मुकेश खन्ना ने अब जग्गू दादा के बेटे का उड़ाया मजाक, कहा- ‘बच्चों में बच्चा…’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.