'नेक नियत से काम करने वालों का ईश्वर खुद करते हैं नेतृत्व', ओडिशा पर्व के दौरान बोले PM मोदी #INA

PM Modi in Odisha Parba Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में आयोजित ओडिशा पर्व सेलिब्रेशन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ओडिशा की हस्तकला प्रदर्शन में भी पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को ओडिया संस्कृति के महाकुंभ ओडिशा पर्व की शुभकामनाएं भी दी. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल स्वभाव कवि गंगाधर मेहर की पुण्यतिथि का शताब्दी वर्ष भी है. मैं इस अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करता हूं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. 

संतो और विद्वानों की धरती रहा है ओडिशा- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं भक्त दासिया वाबरी जी, भक्त सालवेग जी, ओडिया भागवत की रचना करने वाले श्रीजगन्नाथ दास जी को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. ओडिशा निजर सांस्कृतिक विविधता द्वार भारत को जीवंत रखे हुए हैं. जिसमें उसकी बहुत बड़ी भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा हमेशा से संतो और विद्वानों की धरती रही है. सरल महाभारत, ओडिया भागवत, हमारे धर्मग्रंथों को जिस तरह से यहां के विद्वानों ने लोकसभा में घर-घर पहुंचाया. जिस तरह ऋषियों के विचारों को जन-जन को जोड़ा उसने भारत की सांस्कृति समृद्धि में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल

पीएम मोदी ने सुनाई महाप्रभु जगन्नाथ की गाथा

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिया भाषा में महाप्रभु जगन्नाथ जी से जुड़ा कितना बड़ा साहित्य है. मुझे भी उनकी एक गाथा हमेशा याद रहती है. महाप्रभु अपने श्री मंदिर से बाहर आए थे और उन्होंने स्वयं युद्ध का नेतृत्व किया था, तब युद्ध भूमि की ओर जाते समय महाप्रभु जगन्नाथ ने अपनी भक्त माणिकया गौरडिक के हाथों से दही खाई थी. ये  गाथा हमें बहुत कुछ सिखाती है ये हमें सिखाती है कि हम नेक नियत से काम करें तो उस काम का नेतृत्व खुद ईश्वर करते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction Live: डेविड वॉर्नर हुए अनसोल्ड

कभी अपने आप को अकेला न समझें- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमेशा हर समय हर हालत में ये सोचने की जरूरत नहीं है कि हम अकेले हैं, हम हमेशा प्लस वन होते हैं. पीएम मोदी ने कहा प्रभु हमारे साथ होते हैं, ईश्वर हमेशा हमारे साथ होते हैं. ओडिशा के संत कवि हिम बोई ने कहा था कि मुझे चाहे जितने ही दुख क्यों न उठाने पड़े लेकिन जगत का उद्धार हो, यहीं ओडिशा की संस्कृति है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News