पशु- शराब तस्करी रोकने पर बिहार यूपी पुलिस की बैठक आयोजित

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर। जनपद से होकर गुजरने वाले शराब और पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मोर्चा खोला दिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बॉर्डर क्षेत्र में अस्थाई बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। यूपी-बिहार बोर्डर के अलावा जिले के प्रमुख क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकान और वहां से भारी मात्रा में शराब की खरीद करने वालो पर निगहबानी शुरू हो गई है। बिहार के रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में बिहार पुलिस साथ हुई मीटिंग के दौरान ज्वाइंट चेकिंग अभियान चलाने के साथ शराब और पशु तस्करों पर लगाम लगाने पर सहमति बनाई गई है।

13 नवंबर को बिहार राज्य के रामगढ़ विधान सभा में उपचुनाव होना है। चुनाव के दौरान बॉर्डर क्षेत्र शांति व्यवस्था कायम रहे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक चंदौली पुलिस अधीक्षक कैमूर (बिहार) ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में बैठक किया गया। बैठक में नेशनल हाइवे-2 का इस्तेमाल कर अवैध मादक पदार्थ, शराब, गौवंशों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने की योजना बनाई गई‌। आगामी उपचुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध चुनाव के दृष्टिगत बार्डर के सभी प्वांइट पर चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बार्डर स्थिति शराब के ठेकों पर अत्यधिक मात्रा में खरीददारी करने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जाएगा। लोगों का कहना है कि ऐसे में कहां तक तस्करी पर रोक लग सकेगा।यह आने वाला समय खुद-ब-खुद व्या करेगा।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science